Advertisement

राज्यसभा में बोले रविशंकर- आंकड़ों की सुरक्षा के लिए आएगा बिल

Financial Data Protection bill राज्यसभा में शुक्रवार को आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आंकड़ों की सुरक्षा के लिए एक बिल तैयार किया जा रहा है. एक लाख से कम राशि वाले आर्थिक फर्जीवाड़ों पर गौर करने के लिए सरकार रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर भी काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो- aajtak.in) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो- aajtak.in)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि एक लाख रुपये से कम धनराशि वाले आर्थिक फर्जीवाड़ों के मामलों पर गौर करने के लिए सरकार रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंकड़ों की सुरक्षा के लिए Financial Data Protection bill तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने उच्च सदन यानी राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. अभी रिजर्व बैंक एक लाख रुपये से अधिक राशि से जुड़े फर्जीवाड़े के मामलों पर विभिन्न बैंकों के साथ मिलकर नजर रखता है. भारत की डिजिटल और आईटी ताकत का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि दुनिया में इसकी मिसाल है. उन्होंने कहा कि भारत के आंकड़ों को कोई नहीं चुरा सकता है और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वित्तीय आंकड़ा सुरक्षा विधेयक तैयार किया जा रहा है, जिसमें आंकड़ों की चोरी सहित विभिन्न मुद्दों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए सुरक्षा अभ्यास के अलावा प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस में अलग से आईटी सेल भी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement