Advertisement

वेंटिलेटर पर है उन्नाव रेप पीड़िता, डॉक्टर बोले- अगले 48 घंटे अहम

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. सफदरजंग अस्पताल की ओर से जानकारी मिली कि उसकी हालत में सुधार नहीं है. अभी वेंटिलेपर पर है.

सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है उन्नाल रेप पीड़िता (फोटो-PTI_ सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है उन्नाल रेप पीड़िता (फोटो-PTI_
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

  • रेप पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ से दिल्ली किया गया शिफ्ट
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव रेप मामले पर मांगी रिपोर्ट

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. सफदरजंग अस्पताल की ओर से जानकारी मिली कि उसकी हालत में सुधार नहीं है. अभी वेंटिलेपर पर है. हालांकि डॉक्टर उसे बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

अस्पताल की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह 90 फीसदी जली हुई है, ऐसे हालात में बचना मुश्किल है. सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि 90 फीसदी जली हुई पीड़िता बेहोश है. अगले 24 से 48 घंटे काफी अहम हैं.

बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को गुरुवार देर रात लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पीड़िता के भाई ने कहा- आरोपियों को छोड़ना नहीं

दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव कांड की पीड़िता का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान पीड़िता ने भाई से कहा कि आरोपियों को छोड़ना नहीं. पीड़िता ने कहा कि वो मरना नहीं चाहती, आरोपियों को छोड़ना मत. अभी पीड़िता की हालत गंभीर है.

मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के इलाज में मदद और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

उन्नाव में गुरुवार को रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. इस घटना में युवती 90 फीसदी जल गई. ग्रामीणों ने मुताबिक 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली और मदद की गुहार लगाई. पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन किया और पुलिस से आपबीती बताई. पीड़िता के फोन के बाद ही पीआरवी और एंबुलेंस पहुंची थी. जिसके बाद उसे लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement