Advertisement

उन्नाव मामला: लोकसभा में विपक्ष ने उठाया मुद्दा, BJP ने सपा पर लगाया आरोप

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव की घटना सभ्य समाज के ऊपर कलंक है. उन्होंने कहा कि रेप मामले की CBI जांच हो रही है फिर भी सरकार पीड़ितों की सुरक्षा नहीं दे पा रही है.

लोकसभा में गूंजा उन्नाव का मसला लोकसभा में गूंजा उन्नाव का मसला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क हादसे की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मंगलवार को ये मसला संसद में गूंजा और लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने सरकार पर हमला बोला. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी पर एक्सीडेंट का आरोप मढ़ा गया क्योंकि ट्रक सपा के एक नेता का था.

Advertisement

सरकार पर बरसी कांग्रेस

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव की घटना सभ्य समाज के ऊपर कलंक है. उन्होंने कहा कि रेप मामले की CBI जांच हो रही है फिर भी सरकार पीड़ितों की सुरक्षा नहीं दे पा रही है. चौधरी ने कहा कि पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी, उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था बना पाने में पूरी तरह विफल रही है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीड़िता के कई परिजनों की पहले ही मौत हो चुकी है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मसले पर गृह मंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए, हम किस समाज में रह रहे हैं. पीड़िता के साथ दर्दनाक घटना घट रही है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.

बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना

Advertisement

एक तरफ विपक्ष ने सरकार पर सवाल किया तो भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह सपा नेता का है, विपक्ष सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और यह हादसा हो सकता है, लेकिन सपा और कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा नेता का ट्रक था और इसलिए यह सरकार पर निशाना साध रहे हैं. यूपी में विपक्ष की कोई जमीन नहीं बची है और योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कहा कि जिस समाजवादी पार्टी के नेता का ट्रक था, वह मेरे ही क्षेत्र का है. वो अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा है और बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं. क्योंकि ट्रक सपा नेता का है, इसलिए समाजवादी पार्टी बीजेपी पर आरोप मढ़ना चाह रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही ये बात सामने आई थी कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक SP नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement