Advertisement

राहुल गांधी ने जर्मनी से उन्नाव रेप केस पर किया ट्वीट, उठाए गंभीर सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद एक बार फिर उन्नाव रेप केस चर्चा में आ गया है. पीड़िता के पिता की थाने में मौत के मुख्य गवाह की अचानक मौत पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी (फाइल) राहुल गांधी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

चर्चित उन्नाव रेप केस और हत्या के मामले में गवाह की अचानक मौत और बिना पोस्टमार्ट्म के शव को दफना देने की घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस प्रकरण पर ट्वीट ने केस को फिर से चर्चा में ला दिया है.

उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े रेप और हत्या के मामले में चश्‍मदीद गवाह यूनुस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे प्रकरण में फिर से नया मोड़ आ गया है.

Advertisement

रेप पीड़िता के पिता की मौत जेल में मौत के चश्‍मदीद गवाह यूनुस की 18 अगस्त को अचानक मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसके शव को बगैर पोस्‍टमार्ट्म कराए बगैर जल्‍दबाजी में दफना दिया.

यूनुस उन्‍नाव रेप केस के मुख्‍य गवाह थे. यूनुस की मौत के बाद पीड़िता के चाचा ने एसपी उन्‍नाव हरीश कुमार से मृतक का पोस्टमार्ट्म कराए जाने की गुहार लगाई है.

इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर गवाह के मौत पर सवाल उठाने के साथ ही पीड़िता के न्याय की बात कही.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'उन्नाव रेप और मर्डर केस के मुख्य गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और बगैर पोस्टमार्ट्म के दफना देना जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर भी आरोपी हैं, किसी षड्यंत्र की साजिश लगता है. मिस्टर 56 क्या, यही आपका 'हमारी बेटियों के लिए न्याय का विचार' है?'

Advertisement

उन्‍नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की अप्रैल को जिले के माखी पुलिस स्‍टेशन में पिटाई के दौरान मौत हो गई थी. यूनुस इस घटना का मुख्य गवाह था. उसकी मौत पर पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेप मामले में दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारों पर ही सब कुछ हो रहा है और उसे जहर देकर मारा गया है.

पीड़िता के चाचा की मांग है कि यूनुस के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाए. हालांकि माखी पुलिस स्टेशन के एसओ का कहना है कि यूनुस पेट की बीमारी से परेशान था. बीमारी भी उसकी मौत का कारण हो सकती है. मृतक के घर वालों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement