Advertisement

यूपी में योगी हेयर स्टाइल का बढ़ा क्रेज, कई सैलून कर रहे मार्केटिंग

झांसी में कुछ हेयर सैलून के बाहर ऐसे बोर्ड भी लगे देखे जा सकते हैं जिन पर लिखा है कि यहां योगी स्टाइल हेयर कटिंग की जाती है. यहां लोग नंबर लगा कर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं.

यूपी में योगी हेयर कट का बढ़ता क्रेज यूपी में योगी हेयर कट का बढ़ता क्रेज
अमित कुमार दुबे
  • झांसी,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

हेयर स्टाइल ट्रेंड्स और फैशन स्टेटमेंट्स के लिए फिल्म स्टार्स को जाना जाता है. लेकिन अब लोग इस मामले में राजनेताओं को भी फॉलो करने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी ऐसे ही नेताओं में शुमार होता है. वो जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो योगी स्टाइल के कुर्ते लखनऊ के बाजारों में छा गए. अब युवाओं में योगी जैसा हेयर कट अपनाने के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है. झांसी में हेयर कटिंग की दुकानों में योगी स्टाइल हेयर कट कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.

Advertisement

योगी हेयर कट है हिट!
झांसी में कुछ हेयर सैलून के बाहर ऐसे बोर्ड भी लगे देखे जा सकते हैं जिन पर लिखा है कि यहां योगी स्टाइल हेयर कटिंग की जाती है. यहां लोग नंबर लगा कर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं.

मुस्लिमों में भी योगी स्टाइल का क्रेज
योगी स्टाइल हेयर कट कराने के लिए मुस्लिम भी आगे आ रहे हैं. ऐसा हेयर कट कराने वाले मोहम्मद खालिद ने खुद को योगी आदित्यनाथ के कामकाज से बहुत प्रभावित बताया. खालिद ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद की बात कही, उससे वो उनके कायल हो गए. योगी स्टाइल हेयर कट कराने वालों में शामिल संजीव अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने पहले पता किया कि झांसी में कहां योगी स्टाइल हेयर कटिंग की जा रही है. फिर यहां आकर बाल कटवाए.

Advertisement

सैलूनवालों की चांदी
हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले निक्की ने बताया कि अब कई ग्राहक खुद ही आकर योगी स्टाइल हेयर कटिंग के लिए कहते हैं. इनमें हिंदू, मुसलमान सभी शामिल होते हैं.हेयर सैलून में काम करने वाले केशव सेन ने कहा कि योगी स्टाइल हेयर कटिंग का क्रेज देखते हुए हमने दुकान पर योगी जी का पोस्टर लगा लिया है. सेन के मुताबिक ऐसा करने से उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement