Advertisement

CM योगी के अपने मंत्रियों को अयोध्या मुद्दे पर बयानबाजी से दूर रहने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर कोई भी विवादित टिप्पणी करने से मना किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ANI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ANI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

  • मामले में 17 नंवबर को सुप्रीम कोर्ट को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर कोई भी विवादित टिप्पणी करने से मना किया है. मुख्यमंत्री योगी ने मामले में 17 नंवबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपने तक कोई भी विवादित बयान देने से बचने के लिए कहा है. राज्य के एक मंत्री ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें इस मुद्दे पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कथित तौर पर कहा कि किसी भी मंत्री को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, भले ही फैसला किसी के पक्ष में आए. यह निर्देश एक बड़े कार्यक्रम के अनुरूप था जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी प्रयागराज में कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर कोई जश्न नहीं मनाना चाहिए.

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि फैसला किसी एक पक्ष के हक में हो सकता है लेकिन ऐसा कोई जश्न नहीं होना चाहिए जिससे दूसरा पक्ष आहत हो. उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी कई बैठकें की हैं जहां कैडरों को विवादित बयान देने से परहेज करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

जब योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को 'दीपोत्सव' के लिए अयोध्या गए थे, तो उन्होंने संतों से मुलाकात की और उनसे किसी भी विवादित टिप्पणी पर कोई बयान नहीं देने के लिए कहा. फैसले के मद्देनजर भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए भाजपा आगामी सप्ताह में अपने सदस्यों के साथ बैठकें करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement