मोदी की राह पर योगी, गोरखपुर में बनेगा मिनी CMO!

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ वो सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी है.

Advertisement
गोरक्षनाथ मंदिर गोरक्षनाथ मंदिर
रोहित कुमार सिंह
  • गोरखपुर ,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ वो सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणी अभी तक नहीं की गई है.

सूत्रों के मुताबिक गोरक्षनाथ मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक बैठक की. इस बैठक में गोरक्षनाथ मंदिर को मिनी मुख्यमंत्री कार्यालय के तौर पर विकसित करने की चर्चा हुई. बता दें कि गोरक्षनाथ मंदिर ही सीएम योगी आदित्यनाथ का निवास है.

Advertisement

सजाया गया गोरक्षनाथ मंदिर
गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. सीएम बनने के बाद अभी योगी लखनऊ में हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही गोरखपुर आएंगे. सीएम बनने के बाद गोरखपुर पहली बार स्वागत के लिए गोरक्षनाथ मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है.

मंदिर की बढ़ी सुरक्षा
गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. मंदिर के दरवाजों पर अति आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के अंदर बिना जांच के नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement