Advertisement

यूपी में आज खुलेंगी मीट की दुकानें, पढ़ें: 30 मार्च की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

11:00 PM ब्रसेल्स में तुर्की दूतावास के बाहर कई लोगों को चाकू मारा गया

10:30 PM राजीव कुमार चंदर बने संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि

10:10 PM छत्तीसगढ़: रायगढ़ के जंगल में लगी आग

09:51 PM टीवीएफ के सीईओ अरुणाभ कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ का एक और मामला दर्ज

09:12 PM यूपी: मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया

08:54 PM दिल्ली में पारा 38.3 डिग्री तक पहुंचा, सात वर्षों में मार्च का सबसे गर्म दिन

08:44 PM कल शाम छह बजे संसद में कैबिनेट की मीटिंग होगी

08:29 PM छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने 8 किलोग्राम का IED बम डिफ्यूज किया

08:19 PM केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया: कैप्टन अमरिंदर सिंह
दिल्ली नगर निगम चुनाव: पंजाब के मुख्यमंत्री ने राजौरी गार्डन की रैली में कांग्रेस के लिए मांगे वोट

08:09 PM भोपाल में 1996 के बाद पहली बार मार्च में 40.8 डिग्री पहुंचा पारा
भोपाल के कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल ना खुले रहने के आदेश जारी किए

08:01 PM स्कूलों की फीस नियंत्रित करने से जुड़ा विधेयक गुजरात विधानसभा में पेश

07:51 PM 2 अप्रैल को देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    PM Modi to inaugurate 9 km long Chenani -Nashri tunnel in J&K on 2 Apr.The tunnel will reduce travel time between Jammu & Srinagar by 2 hrs. pic.twitter.com/eJzpNtwaWq
    — ANI (@ANI_news) 30 March 2017

07:36 PM गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और चर्चिल अलमाओ की 1.95 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत की कार्रवाई

07:30 PM जयपुर: CCD में कॉकरोच का वीडियो बनाने वाले युवक पर स्टाफ से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

07:23 PM महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को कानूनी दर्जा देने के लिए विधेयक लाएगी सरकार

07:18 PM यूपी में मीट कारोबारियों की हड़ताल खत्म, कल से खोलेंगे दुकान

07:17 PM राजीव कुमार चंदर जेनेवा यूएन ऑफिस में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किए गए

07:15 PM योगी आदित्यानाथ ने सीएम आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई

07:12 PM यूपी: मीट कारोबारियों से सीएम की मुलाकात के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- यह सरकार सबकी सरकार है
मीट एसोसिएशन ने कहा- सीएम से मुलाकात सफल हुई

07:06 PM दिल्ली: पार्षद अनीता शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दिया, शिवसेना ज्वाइन किया
करावलनगर विधानसभा क्षेत्र के तुममीरपुर वार्ड से पार्षद हैं अनीता शर्मा

07:00 PM लखनऊ में मीट कारोबारियों और सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक जारी
दोनों उप मुख्यमंत्री भी मौजूद.

08:54 PM महोबा रेल हादसा: शुरुआती जांच में साजिश के संकेत नहीं
एटीएस की टीम ने किया घटनास्थल का दौरा. मामले की गहराई से जांच शुरू.

06:48 PM लातूर से बीजेपी सांसद का सवाल- क्या गायकवाड़ होना गुनाह है?
सुनील गायकवाड़ का कहना है कि उनके सरनेम की वजह से एयरपोर्ट पर उनकी ज्यादा छानबीन की गई. प्लेन में उन्हें पीछे की सीट दी गई जिसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की है.

06:42 PM पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति की समीक्षा की

06:36 PM योगीजी पूरे उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों के सीएम हैं, वे विकास के युगपुरुष हैं: शाहनवाज हुसैन
आजतक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- योगीजी ने एक अच्छे मन से नमाज के क्रिया और योग की तुलना की. इस पर विवाद की गुंजाइश नहीं

06:31 PM मलेशिया ने किम जोंग उन के सौतेले भाई की लाश उत्तर कोरिया ले जाने की इजाजत दी

06:25 PM अगर मुसलमान सब्जी खा रहा है तो इसमें उनका मजहब नहीं जा रहा: आज़म खान

06:20 PM एंटी-रोमियो स्क्वॉयड के खिलाफ दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की

06:14 PM लखनऊ: योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पहुंचे मीट कारोबारी
योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी सीएम आवास पर हैं मौजूद

06:06 PM कॉमन सिंबल के मसले पर स्वराज इंडिया ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा

05:56 PM जयपुर से तस्करी कर दुबई ले जाया जा रहा चंदन जब्त
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 90 किलो लाल चंदन के साथ महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार.

05:46 PM केंद्र ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई

05:36 PM पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की बीएससी और एमएससी की परीक्षा निरस्त
30 मार्च से 15 अप्रैल के बीच होने वाली इस परीक्षा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसलिए निरस्त कर दिया कि B.Sc प्रथम वर्ष गणित का पेपर आउट होने का आरोप लगा था

05:24 PM मुख्तार अंसारी लखनऊ जेल से बांदा जेल के लिए रवाना
डीजीपी मुख्यालय में तैनात सीओ विमल श्रीवास्तव को भेजा गया मुख्तार की सुरक्षा में, बांदा जेल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई.

05:11 PM गुजरात HC ने वड़ोदरा रेलवे पुलिस की ओर से शाहरुख खान को समन पर रोक लगाई

05:05 PM शाहरुख खान की याचिका पर गुजरात HC ने रेलवे पुलिस को नोटिस जारी किया
'रईस' फिल्म के प्रमोशन के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में शाहरुख के खिलाफ रेलवे पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर.

05:00 PM MCD चुनाव: टिकट बंटवारे के लिए हिमाचल सदन में कांग्रेस की मैराथन बैठक जारी

04:50 PM विजय रूपानी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2017 का विधानसभा चुनाव: अमित शाह

04:41 PM छत्तीसगढ़ रिश्वत मामला: सभी आरोपी नौकरशाहों की न्यायिक हिरासत 13 अप्रैल तक बढ़ाई गई

04:36 PM सात बड़े एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से हैंडबैग में स्टैम्प और टैग लगाने की जरूरत नहीं रहेगी: CISF
ये एयरपोर्ट हैं - दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, कोच्च‍ि और अहमदाबाद

04:31 PM उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में हटाए गए इस्लामिक पोस्टर
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्तआें ने हटाए पोस्टर.

04:23 PM जयपुर में धर्म संसद का आयोजन, अवैध बूचड़खाने बंद किए जाने का प्रस्ताव

04:11 PM हाइवे के किनारे शराब की बिक्री पर पाबंदी का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्ष‍ित रखा
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नेशनल/स्टेट हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए.

04:02 PM यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ शाम छह बजे मीट कारोबारियों से मिलेंगे

03:53 PM JNU के लापता छात्र नजीब जंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 9 छात्रों को तलब किया
कोर्ट ने इन छात्रों से कहा है कि वो लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहते हैं या नहीं, इस बारे में अपने बयान दर्ज कराएं

03:43 PM महाराष्ट्र में गर्मी के प्रकोप से कल तक दो मौतें: स्वास्थ्य मंत्री
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने दी जानकारी

03:37 PM रामजस कॉलेज में हुई घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दर्ज की ATR
क्राइम ब्रांच ने फाइल की एक्शन टेकन रिपोर्ट, अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी

03:32 PM विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं स्वीकारा AAP विधायक वेद प्रकाश का इस्तीफा

03:23 PM राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन बने रहेंगे: विनोद राय

03:13 PM कश्मीर में पत्थरबाजों पर आजतक के स्ट‍िंग ऑपरेशन का राज्यसभा में जिक्र हुआ
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने उठाया मुद्दा, सरकार से इस मसले पर मांगा जवाब

03:01 PM जयपुर: किसानों की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

02:51 PM रेलवे के मुताबिक यूपी में आज हुए रेल हादसे में कुल 11 लोग हुए जख्मी

02:41 PM महाराष्ट्र: थाणे में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन किया
कल एक डॉक्टर की कुछ लोगों ने कर दी थी पिटाई

02:30 PM तीन तलाक मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी
SC ने ट्रिपल तलाक का मामला संविधान पीठ को रेफर किया, 11 मई से शुरू होगी सुनवाई. अटॉर्नी जनरल ने मामले की सुनवाई गर्मी की छुट्टी से पहले शुरू करने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया

02:20 PM लोकसभा ने राज्यसभा के संशोधनों को खारिज करते हुए वित्त विधेयक पारित किया

02:10 PM ED ने कटक के स्वयंभू संत सारथी बाबा और उनके सहयोगियों के 11.4 करोड़ रुपये जब्त किए

01:59 PM सरकारी अधिकारियों के लिये योगी सरकार की नई गाइडलाइन, सोशल मीडिया पर न करें कमेंट्स
पुलिसवालों, वरिष्ठ अधिकारियों को खास हिदायत- ऑफिशियल मामले मे सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे कमेंट्स

01:49 PM सीएम योगी ने हृदयनारायण दीक्षित को स्पीकर बनने पर दी बधाई

01:48 PM विधानसभा में बोले सीएम योगी, किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव

01:46 PM यूपी के विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर काम करें- योगी आदित्यनाथ

01:44 PM यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला भाषण

01:35 PM मीट सप्लाई न होने से AMU छात्र नाराज, कैंटीन में बन रहे दाल-चावल

01:28 PM तेलंगाना: डकैती के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार, 20 लाख कैश और 1 पिस्टल बरामद

01:10 PM सीएम अदित्यनाथ की विधायकों को नसीहत, कहा- थानों में न करें दबंगई

01:08 PM गोवा: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिलाओं को छुड़ाया, 2 लोग गिरफ्तार

12:47 PM मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तरी महाराष्ट्र में 48 घंटे लू चलने की आशंका

12:35 PM कश्मीर में पत्थरबाजी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला काम- आरके सिंह

12:25 PM दिल्ली: प्रदर्शनकारी किसानों से मिले स्वामी अग्निवेश

12:23 PM यूपी: बिजनौर में नाव पलटी, डूबे 28 बच्चों को बचाया गया, एक महिला की मौत

12:07 PM यूपी: बहराइच में ट्रेनिंग से लौट रहे जवानों की बस पलटी, 15 घायल, 3 गंभीर

12:05 PM ट्रेन हादसे के घायलों से मिलने महोबा पहुंचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

11:49 AM लखनऊ: योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुना गया

11:48 AM जम्मू-कश्मीर के डीजीपी की अपील- एनकाउंटर के वक्त घरों में रहें नौजवान

11:46 AM ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली से मांगी माफी

11:45 AM महोबा ट्रेन हादसा: जांच के लिए ATS की टीम मौके पर पहुंची

11:38 AM अफ्रीका के स्टूडेंट्स पर नस्लभेदी हमले हुए: आनंद शर्मा

11:41 AM गुजरात विधानसभा पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

11:20 AM शिवसेना सांसदों की लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक खत्म

11:14 AM महोबा रेल हादसा: सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह और डीजी रेलवे से मांगी रिपोर्ट

11:11 AM पाकिस्तानी पुनर्वास कानून मामला, SC का संवैधानिक बेंच गठित करने से इनकार

10:51 AM दिल्ली: पीएम मोदी ने की बीजेपी सांसदों से मुलाकात

10:38 AM ट्रेन हादसे पर बोले रेल मंत्री, 1 यात्री अस्पताल में भर्ती, घटना की जांच के आदेश

09:45 AM पंजाब पुलिस ने 1 किलो हेरोइन के साथ दिल्ली में दो नाइजीरियन तस्कर किए गिरफ्तार

09:38 AM असम में भूकंप के झटके, 3.5 आंकी गई तीव्रता

09:08 AM कोलकाता के गोल्डेन पार्क होटल में लगी आग, 2 लोगों की मौत

08:52 AM झारखंड में भी बंद हुए कई अवैध बूचड़खाने

08:50 AM 'आजतक' के स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर, 70 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ FIR
साथ ही 57 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों को परीक्षा लेने से रोका गया है.

08:30 AM महोबा के नजदीक महाकौशल एक्सप्रेस हादसे में 22 लोग घायल

08:08 AM पुलिस और सीआरपीएफ ने गिरीडीह-मधुवन में नक्सलियों के बंकर किए ध्वस्त

07:58 AM मुंबई: पुलिस ने जब्त की डेढ़ करोड़ की बैन करेंसी, हिरासत में 4 लोग

07:46 AM महाकौशल एक्सप्रेस की 8 बोगी पटरी से उतरीं, हादसे में 12 लोग घायल

03:28 AM जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त, 8 बोगी पटरी से उतरीं
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट न.420 पर 02:07 बजे हुई. ट्रेन के पीछे के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए.

01:10 AM पिछले तीन सालों में 250 पाकिस्तानी और 1750 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया: भारत सरकार

    As many as�250 #Pakistani nationals & 1,750 #Bangladeshis were deported in last three years: Govt
    — Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2017

12:30 AM GST देश की GDP बढ़ाएगा: राजनाथ सिंह

    #GST bill was an important bill. Post implementation, undoubtedly it will increase the GDP of the country: HM Rajnath Singh on GST Bill pic.twitter.com/lNrT1qxfgw
    — ANI (@ANI_news) March 29, 2017

12:20 AM GST बिल पास होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई

    GST बिल पास होने पर सभी देशवासियों को बधाई | नया साल, नया कानून, नया भारत!
    — Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2017

12:02 AM लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आज विधानमंडल दल की बैठक करेंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement