Advertisement

यूपी: संत कबीर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर घमासान, सपा-बीजेपी में दो फाड़

संत कबीर नगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सियासी सरगर्मी तेज है. यहां बीजेपी के तीन जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की थी. लेकिन जिले में पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में खींचतान की स्थिति बनती जा रही है. 

संत कबीर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज संत कबीर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
आलमगीर
  • संत कबीर नगर,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी घमासान
  • पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा

यूपी के संत कबीर नगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सियासी सरगर्मी तेज है. यहां बीजेपी के तीन जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की थी. लेकिन जिले में पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में खींचतान की स्थिति बनती जा रही है.

जहां निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव को सपा ने पार्टी में जगह देकर संत कबीर नगर जिले की समाजवादी पार्टी को दो भागों में बांट दिया है, वहीं बीजेपी ने भी कुछ ऐसा ही किया है. जिसको लेकर अब बीजेपी भी दो भागों में बंटती नजर आ रही है. 

Advertisement

संत कबीर नगर जिला इकाई के पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक छेदी यादव और बीजेपी जिला अध्यक्ष बद्री यादव के बीच घमासान शुरू हो गया है. इधर कृष्णा चौरसिया को बीजेपी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई तो उधर छेदी यादव और उनके समर्थकों ने राकेश सिंह बघेल (विधायक मेहदावल) के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं. 

बीजेपी का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम

इस बीच वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बीजेपी ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए. इस दौरान कोविड नियमों का खुला उल्लंघन हुआ. इस बात से बेखबर पार्टी के जिला अध्यक्ष बद्री यादव ने बताया कि कोविड-19 उल्लंघन हम नहीं करते हैं.

जहां एक तरफ जिला पंचायत की कुर्सी को हथियाने के लिए पार्टियां अब पैतरें बिछा रही हैं. वहीं सत्ता पक्ष भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए कुर्सी बचाते नजर आ रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement