Advertisement

डिंपल यादव का पीएम मोदी पर निशाना, बोलीं- बिजली को बना दिया हिंदू-मुसलमान

डिंपल यावद ने पीएम मोदी के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर बिजली को हिंदू-मुसलमान बनाने का आरोप लगाया.

सपा सांसद डिंपल यादव सपा सांसद डिंपल यादव
जावेद अख़्तर
  • जौनपुर ,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने जौनपुर के शाहगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा. डिंपल यादव ने पीएम मोदी के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर बिजली को हिंदू-मुसलमान बनाने का आरोप लगाया.

डिंपल यादव ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया. डिंपल ने कहा कि जो गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं वो रक्षाबंधन की बात न भूलें. डिंपल ने कहा कि बुआ जी एक बार फिर राखी लेकर खड़ी हैं. डिंपल ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन क्या हो गया इन्हें दर्द होने लगा.

Advertisement

नोट पर चोट
डिंपल यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. डिंपल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार कालाधन तो वापस नहीं लाई लेकिन दो हजार का चूरन छाप नोट आ गया. डिंपल ने ये भी कहा कि चूरन छाप दो हजार के नोट पर भी हाथी-कमल साथ-साथ हैं.

गंगा की कसम नहीं खाई
सपा सांसद डिंपल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान को दोहराते हुए वाराणसी की बिजली का मुद्दा भी उठाया. डिंपल ने कहा कि काशी में बिजली को लेकर काशी के सांसद ने अभी तक मां गंगा की कसम नहीं खाई है. बता दें कि पीएम मोदी के रमजान-दिवाली पर बिजली वाले बयान के बाद अखिलेश लगातार अपनी जनसभाओं में मोदी से गंगा की कसम खाने का सवाल कर रहे हैं. अखिलेश का कहना है कि मोदी जी कसम खाकर बताएं कि काशी में 24 घंटे बिजली आती है या नहीं .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement