Advertisement

वीरेंद्र सिंह मस्त ने संभाला बीजेपी किसान मोर्चा का पदभार

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं किसान हूं और जब किसान मेरे सिर पर पगड़ी देखेगा तो वह बीजेपी से अपने आपको हम से जोड़ेगा. वीरेंद्र सिंह बोले कि हमनें किसानों के लिए एक अलग पॉलिसी बनाई है, हम किसानों को हर वह सुविधा देंगे, जिससे किसान आगे बढ़ेगा

वीरेंद्र सिंह मस्त ने संभाला बीजेपी किसान मोर्चा का पदभार वीरेंद्र सिंह मस्त ने संभाला बीजेपी किसान मोर्चा का पदभार
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

यूपी चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सोमवार को बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष का पद संभाला. वीरेंद्र सिंह ने विजयपाल सिंह तोमर की जगह यह पद भार संभाला है, बीजेपी किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनते ही वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि उत्तर प्रदेश का किसान बीजेपी के साथ है और वह भारतीय जनता पार्टी को वह अपना वोट देगा.

Advertisement

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं किसान हूं और जब किसान मेरे सिर पर पगड़ी देखेगा तो वह बीजेपी से अपने आपको हम से जोड़ेगा. वीरेंद्र सिंह बोले कि हमनें किसानों के लिए एक अलग पॉलिसी बनाई है, हम किसानों को हर वह सुविधा देंगे, जिससे किसान आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी मिलेगा और उत्तर प्रदेश में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़े वीरेंद्र सिंह 16वीं लोकसभा में भदोही से सांसद हैं, वह पूर्व में कुश्ती के भी खिलाड़ी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement