Advertisement

UP: SC-ST आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य पद के लिए 15 लोगों के नाम पर गवर्नर की मंजूरी

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और सदस्य पद के लिए कुल 15 लोगों को नामित किया है.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST
  • एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे
  • गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष  और सदस्य पद के लिए कुल 15 लोगों को नामित किया है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया कि कुल 15 लोगों में से एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे.

शासन की तरफ से जारी सूची में 15 जिलों के लिए 15 लोगों का नाम पदभार सहित जारी किया गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य गण का कार्यकाल 1 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो के लिए, नामित किया गया है. यह जानकारी शासन के तरफ से जारी की गई अधिसूचना के जरिए दी गई.

Advertisement

आगरा से डॉ. रामबाबू हरित को अध्यक्ष पद के लिए व शाहजहांपुर से मिथिलेश कुमार को उपाध्यक्ष पद के लिए, साथ ही सोनभद्र से रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने की स्वीकृति दी गई है.
 


इसके अलावा सम्भल से साध्वी गीता प्रधान, अलीगढ़ से ओमप्रकाश नायक, लखनऊ से रमेश तूफानी, लखनऊ से ही रामसिंह वाल्मीकि, वाराणसी से कमलेश पासी, बलिया से शेषनाथ आचार्य, आजमगढ़ से तीजा राम, जौनपुर से अनीता सिद्धार्ध, फर्रुखाबाद से रामआसरे दिवाकर, मथुरा से श्याम अहेरिया, वाराणसी से मनोज सोनकर,  सोनभद्र से श्रवण गोण्ड, अमरेश चंद्र चेरो, कानपुर से किशन लाल सुदर्शन, इटावा से केके राज को सदस्य पद के लिए नामित करने को मंजूरी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement