Advertisement

आजम खान की मुश्किल बढ़ी, राज्यपाल ने योगी सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जौहर यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी का अवैध तरीके से निर्माण करने के मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई का निर्देश दिया है. 

आजम खान पर जमीन कब्जा का आरोप है. (फोटो-IANS) आजम खान पर जमीन कब्जा का आरोप है. (फोटो-IANS)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जौहर यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी का अवैध तरीके से निर्माण करने के मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राम नाईक से आजम खान के खिलाफ शिकायत की थी. इस शख्स का आरोप है कि आजम खान ने विश्वविद्यालय की चहारदीवारी बनाने के नाम पर कई ग्रामीणों की जमीन हड़प ली है.

Advertisement

फैसल खान लाला ने आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा था. राज्यपाल ने इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने को कहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि फैजल खान लाला नाम के शख्स का आरोप है कि रामपुर जिले में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की बाउंड्रीबाल बनाने के दौरान आलियागंज के किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इस आरोप पर आगे की कार्रवाई की जाए.

राज्यपाल राम नाईक द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.

बता दें कि जमीन अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामले में आजम खान के खिलाफ अबतक 26 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने ग्रामीणों को धमका कर उनकी जमीन जबरन हड़प ली. एसपी ने कहा कि इन मामलों की जांच के लिए एक गठित कर दी गई है.

Advertisement

इन मामलों की जांच के लिए समाजवादी पार्टी ने भी पहल की है. सपा का एक प्रतिनिधिमंडल इन मामलों की जांच के लिए रामपुर पहुंचा है. हालांकि इस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. आजम खान को रामपुर प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर रखा है. यहां पर किसानों ने आजम खान के खिलाफ प्रदर्शन किया है और कहा है कि यूपी की मौजूदा सरकार इस मामले में उन्हें इंसाफ दे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement