
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उपचुनावों में सफल प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को जीत और हार से सबक लेना चाहिए. राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'उपचुनावों के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं. सभी दलों को जीत और हार से कीमती सबक लेने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.'
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'लोग बदलाव के लिए वोट देते हैं. झूठ, नफरत और विभाजन की राजनीति’ को जनता का करारा जवाब है.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस और विपक्षी दलों के विजेताओं को बधाई देता हूं जो एकजुट होकर लड़े.'
बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा और विधानसभा की 14 सीटों के उपचुनावों में 11 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी ने पार्टी तथा उसके सहयोगियों को केवल तीन सीटों तक ही सीमित कर दिया. विपक्षी एकजुटता के कारण बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की चर्चित कैराना लोकसभा सीट को भी गंवा दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'जिन सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से अधिकतर सीटें बीजेपी के पास थीं. हमें खुशी है कि ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस के उम्मीदवार या कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कामयाब रहे. जनादेश से स्पष्ट है कि जनता क्या चाहती है.'
उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी के विश्वासघात को जनता का जवाब है. भाजपा के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो गई है.'
वरुण शैलेश