Advertisement

कोरेगांव हिंसा मामले में SC का फैसला सुरक्षित

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में सोमवार को फैसला आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों को शनिवार तक लिखित दलीलें देने को कहा है.

SC का फैसला सुरक्षित SC का फैसला सुरक्षित
दीपक कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपियों को राहत मिलेगी या नहीं, इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा. दरअसल, सोमवार को इस बाबत सुप्रीम कोर्ट अपना आदेश सुनाएगी.

इससे पहले, गुरुवार को मामले की सुनवाई शुरू हुई और दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने पक्षकारों को शनिवार तक लिखित दलीलें देने को भी कहा है.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को सुनावई के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने शीर्ष अदालत के समक्ष तमाम दस्तावेज रखे थे. इसमें कहा गया कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. वहीं, दूसरी ओर बचाव पक्ष ने महाराष्ट्र पुलिस की थ्योरी को सिरे से नकार दिया. फिलहाल कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी पांचों वामपंथी विचारक अपने घर में नजरबंद हैं.

महाराष्ट्र पुलिस का दावा- सबूत है

महाराष्ट्र पुलिस का दावा है कि पहले इन आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए गए और फिर इनको गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में अदालत ने पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए इनको नजरबंद रखने का आदेश दिया था.

बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा, 'हम महाराष्ट्र पुलिस के सारे सबूतों को बाज की नजर से देखेंगे. हम ये समझ रहे हैं कि आप उनका विरोध दिखा रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास पुख्ता सबूत भी होने चाहिए. कानून और व्यवस्था के खिलाफ या सरकार को गिराने की कोशिश और सिर्फ अंतराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने के फर्क को समझना चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और दिल्ली लॉ कॉलेज की प्रोफेसर सुधा भारद्वाज को सूरजकुंड के चार्मवुड विलेज स्थित उनके फ्लैट से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनका लैपटॉप, पेन ड्राइव और दो मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement