Advertisement

राम मंदिर पर बोले योगी- इस बार राम के नाम का दीया जलाएं, दिवाली बाद शुरू होगा काम

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर बनाना उनका सपना है वो इसके लिए वो हर प्रयास करेंगी. उमा भारती ने बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन में वह सक्रिय रूप से भागीदार थीं, इससे जुड़ा एक मामला अभी भी उनपर चल ही रहा है, और इस पर उन्हें गर्व है.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- रॉयटर्स) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. योगी ने देश भर के लोगों से अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे 6 नवंबर को अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं.

राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मस्थल उपासना के नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकात्मकता के भी स्थल हैं और प्रत्येक नागरिक के लिए धर्मस्थल खुले रहने चाहिए, यह आज के समय की जरूरत है. योगी ने बीकानेर में श्रीनवलेश्वर मठ सिद्धपीठ में योगी श्रीमत्स्येंद्रनाथ, योगी गुरु गोरक्षनाथ और भगवान आदित्यदेव की प्रतिमाओं का अनावरण किया.

Advertisement

जलाएं राम के नाम का दीया

लोगों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि नाथ संप्रदाय परंपरा ने भी समाज को नई दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. सीएम ने महापुरुषों के जीवन को उदाहरणीय बताया और कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन आदर्शमय रहा है.

इस दौरान जब भीड़ 'जयश्री राम' का उद्घोष कर रही थी तो उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि 'राम के नाम पर आपकी क्या चाहत है, आपकी भावनाएं साकार रूप लें, इसके लिए देशभर में प्रत्येक घर में छह नवंबर को एक दीपक राम नाम का जलना चाहिए, दिवाली के बाद काम शुरू किया जाएगा.'

राम मंदिर निर्माण मेरा सपना

राम मंदिर आंदोलन से लंबे समय से जुड़ी रहीं केंन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि राम मंदिर उनका सपना है वो इसके लिए वो हर प्रयास करेंगी. उमा भारती ने शनिवार को कहा, "राम जन्मभूमि आंदोलन में मैं सक्रिय रूप से भागीदार थी, इससे जुड़ा एक मामला भी अभी चल ही रहा है, और मुझे इस पर गर्व है, राम मंदिर का निर्माण मेरा सपना है और मेरी तरफ से इसके लिए जो बन पड़ेगा मैं करूंगी."

Advertisement

अदालत से देरी तो बने कानून

नरेंद्र मोदी सरकार के एक और मंत्री ने भी राम मंदिर बनाने की पैरवी की है. केंद्रीय मंत्री और पाली से बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और यदि इसमें न्यायिक देरी होती है तो कानून बनाया जा सकता है. पीपी चौधरी ने कहा, "मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हम चाहते हैं कि इस पर फैसला जल्द आए, मैं सरकार के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मेरी निजी राय है कि यदि न्याय प्रक्रिया में देरी होती है तो कानून बनाया जा सकता है.

संतों का धर्मादेश

इधर आरएसएस ने जैसे ही मंदिर निर्माण के लिए 1992 जैसे आंदोलन की पैरवी की संतों ने हलचलें तेज कर दी. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम देश भर से 3 हजार संत जुटे हैं. संतों के इस जमावड़े को धर्मादेश संत महासम्मेलन नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है.  इस कार्यक्रम से पहले राम मंदिर न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा कि आपसी सहमति से दिसंबर में भी राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम चाहें तो लखनऊ में मस्जिद बना सकते हैं. माना जा रहा है कि राम जन्मभूमि विवाद के लिए मध्यस्थता कर चुके श्रीश्री रविशंकर भी आज इस समागम को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement