Advertisement

यूपीः नाली में मिला राजीव गांधी की प्रतिमा का सिर, कांग्रेसी भड़के

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने घटना पर कहा कि मिर्जापुर में हुई घटना से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का खून खौल गया है.

राजीव गांधी की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त सिर राजीव गांधी की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त सिर
कुमार अभिषेक/शिवपूजन झा
  • मिर्जापुर ,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित आवास विकास कॉलोनी के पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. यह पार्क कोतवाली क्षेत्र में स्थित है. प्रतिमा का टूटा हुआ सिर नाली में पड़ा मिला, जिसे बाद में पुलिस ने निकलवाया.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने घटना पर कहा कि मिर्जापुर में हुई घटना से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का खून खौल गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शनिवार को मिर्जापुर में उपस्थित थे.

Advertisement

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुबह में पार्क में बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं। पार्क में लगे ट्यूबवेल पर दिन की शिफ्ट के कर्मचारी के आने के बाद लोगों को घटना की जानकारी मिली।

राजीव गांधी का अपमान, देश का अपमान
राजबब्बर ने कहा कि राजीव गांधी ने युवाओं को वोट अधिकार दिया, महिलाओं को आरक्षण का अधिकार दिया. उस व्यक्ति का अपमान देश का अपमान है. कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में इसका जमकर विरोध करेगी.

कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने बताया कि पार्क में ही नगरपालिका का ट्यूबवेल स्थापित है। हालांकि पार्क में किसी गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है, लेकिन ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति रहता है. यह व्यक्ति शनिवार को ड्यूटी से नदारद था.

Advertisement

ललितेशपति त्रिपाठी ने सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आ रहे हैं और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. इस बीच घटना से नाराज कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी की जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि सोमवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते. राजबब्बर सोमवार को मिर्जापुर जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की जीत का शोर और नशा जो सड़क पर नजर आता है, पट्टा और भगवा पहनकर जो सड़क पर निकलते हैं, उससे जनता में भय है.

कश्मीर मामले पर राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर को अपना अंग मानती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement