Advertisement

PAK से लौटी उजमा की आपबीती- मैंने भारत आकर खुली सांस ली, सुषमा को शुक्रिया

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उजमा वापस भारत लौट आई हैं. उजमा को दो भारतीय अधिकारियों ने वाघा बॉर्डर से रिसीव किया.

भारत लौटीं उजमा भारत लौटीं उजमा
मंजीत नेगी/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उजमा वापस भारत लौट आई हैं. उजमा को दो भारतीय अधिकारियों ने वाघा बॉर्डर से रिसीव किया.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उजमा के भारत लौटने पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया. सुषमा ने लिखा कि तुम्हारे ऊपर अब तक जो भी बीती उसके लिए माफी.

पाकिस्तान से स्वदेश लौटने के बाद उजमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने उनके साथ धोखे से शादी की. उजमा ने कहा- मैं पाकिस्तान घूमने के लिए गई थी. पाकिस्तान से सुरक्षित भारत लौटने का श्रेय मैं सुषमा स्वराज जी को देती हूं.' उजमा ने कहा कि पाकिस्तान जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से लौटना बहुत मुश्किल है.

Advertisement

इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उजमा को भारत लौटने की अनुमति दे दी थी. इस्लामाबाद कोर्ट के जज मोहसिन अख्तर कयानी ने उजमा का मूल आव्रजन प्रपत्र वापिस लौटा दिया.

क्या है उजमा का मामला?
पाकिस्तान में उजमा से एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने जबरन शादी कर ली थी. इसी मामले की सुनवाई इस्लामाबाद की अदालत में हो रही थी. उजमा ने पिछले दिनों भारतीय उच्चायोग में शरण ली थी. उसने भारतीय अफसरों को बताया था कि कैसे एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ शादी करने के लिए बंदूक तानकर मजबूर किया गया. उसे हिंसा एवं यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. उजमा ने इस्लामाबाद अदालत में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ याचिका दायर की थी, उसने अपने पति पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया था. उसने मजिस्ट्रेट से कहा था कि वह शादी के लिए नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement