Advertisement

भारत वापस आईं उजमा बोलीं-पाक मौत का कुआं, वहां जा तो सकते हैं, आना मुश्किल

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उजमा वापस वतन लौट आई हैं. भारत आकर वे विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ मीडिया के सामने आईं और अपनी आपबीती सुनाई.

उजमा ने बताई अपनी आपबीती उजमा ने बताई अपनी आपबीती
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उजमा वापस वतन लौट आई हैं. भारत आकर वे विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ मीडिया के सामने आईं और अपनी आपबीती सुनाई. उजमा ने पाक में अपने ऊपर हुए अत्याचार की पूरी कहानी सुनाई और कहा कि पाक मौत का कुआं है.

उजमा ने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से मुझसे शादी की. वहां मुझे धमकियां दी गईं. टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि पाक जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल. पाकिस्तान मौत का कुआं हैं.

Advertisement

उजमा ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुषमा मैम को जितना थैंक्स बोलूं उतना ही कम है. उनका मुझे फोन आता था कि तुम भारत की बेटी हो. तुम्हें कुछ नहीं होगा. वो हमेशा तसल्ली देती रहती थीं जिससे मुझे बड़ा हौसला मिला.

उजमा ने कहा कि जो मुस्लिम लड़कियां सोचती हैं कि पाकिस्तान अच्छा है, पर जो अरेंज मैरेज कर वहां जाती हैं वो भी रो रही हैं. वो भी चाहती हैं कि किसी तरह से इंडिया आ जाएं. वहां एक-एक घर में दो-तीन-चार पत्नियां हैं. यहां जो भी है, फ्रीडम है. मुझे गर्व है इस देश पर. पाकिस्तान में महिलाएं छोड़िए वहां तो आदमी भी सेफ नहीं है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि उजमा की कहानी उजमा से सुनी है. कई बातें मुझे भी पहली बार पता चली हैं. उजमा बार-बार मेरा धन्यवाद कर रही थी. लेकिन मैं अपना फर्ज अदा कर रही थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'तुमने संकट में इंडियन हाईकमिशन पर भरोसा किया. ये बड़ी बात है. कहीं एक रोशनी की किरण दिखे, वो भारतीय दूतावास दिखता है. जेपी सिंह जैसे अफसरों पर गर्व है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement