Advertisement

आजतक के स्टिंग का असर, टिकटों की कालाबाजारी में AI के तीन एजेंटों पर एक्शन

दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ब्रेक लग गया था. जिसके बाद इस साल भारत ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी.

मिशन के तहत स्वदेश लौटते यात्री (पीटीआई) मिशन के तहत स्वदेश लौटते यात्री (पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • एअर इंडिया ने लिया एक्शन
  • तीन एजेंट को किया सस्पेंड

इंडिया टुडे स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की जांच से कई ट्रैवल ऑपरेटर्स की काली करतूतों का खुलासा होने के बाद एअर इंडिया ने एक्शन लिया है. इसके साथ ही एअर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने तीन एजेंट के लेनदेन को सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें: वंदेभारत उड़ानों के टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश, फंसे लोगों को लूट रहे एजेंट

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक की पड़ताल के बाद एअर इंडिया ने तीन एजेंट के माध्यम से एयर इंडिया का लेनदेन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन तीन एजेंट में दिल्ली के जंगपुरा स्थित रीयल फ्लाई टूर एंड ट्रैवल्स, बाराखंबा रोड पर एयर व्यू सर्विसेज और लाजपत नगर में फ्रेंड्स टिकटिंग हब शामिल है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: एयर बबल के रूट में शामिल हुआ मालदीव

दरअसल, वंदेभारत मिशन के तहत हवाई टिकटों को मुश्किल में फंसे लोगों को मोटा प्रीमियम वसूलकर बेचा जा रहा है. जिस पर संज्ञान लेते हुए एअर इंडिया ने एक्शन लिया है. इंडिया टुडे/आजतक ने जिन तीन ट्रैवल एजेंट का स्टिंग किया था, उन्हीं पर एअर इंडिया ने एक्शन लिया है.

एअर इंडिया ने लिया एक्शन

ज्यादा किराये की मांग

इंडिया टुडे/आजतक के स्टिंग में खुलास हुआ था कि ये ट्रैवल एजेंट टिकट किराये से ज्यादा किराये की मांग कर रहे थे. स्टिंग के दौरान ट्रैवल एजेंट ने दावा किया कि वह एयरलाइन अधिकारियों से अंडरहैंड इसे सुनिश्चित कर बुकिंग जारी कर देगा, जो कि आधिकारिक पोर्टल पर सोल्ड-आउट दिखाई जा रही है.

Advertisement

उड़ानों पर लगा ब्रेक

बता दें कि दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ब्रेक लग गया था. जिसके बाद इस साल भारत ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन के तहत भारतीयों को विदेशों से लाने के लिए उड़ान सेवा मुहैया करवाई जा रही है. हालांकि अब इसमें धांधली का खुलासा हुआ है. जिसमें ट्रैवल एजेंट टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement