Advertisement

सिर्फ 30 सेकेंड में ही वाहन चोरी को अंजाम देता था गिरोह, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

दक्ष‍िण दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने वाहन चोरों का एक ऐसा शातिर गिरोह पकड़ा है, जो महज 30 सेकेंड में चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसे दिल्ली से बाहर मेरठ में बेच दिया करता था.

चोरी के लिए कई तरीके अपना रहा है गिरोह चोरी के लिए कई तरीके अपना रहा है गिरोह
अमरेश सौरभ
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

दक्ष‍िण दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने वाहन चोरों का एक ऐसा शातिर गिरोह पकड़ा है, जो महज 30 सेकेंड में चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसे दिल्ली से बाहर मेरठ में बेच दिया करता था.

पुलिस की मानें, तो पकड़े गए शातिर चोरों ने ऐसी दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. इनके पास से चोरी की स्कूटी, बाइके व कार के साथ-साथ चोरी के औजार भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

शातिर चोर दिल्ली-NCR से बेखौफ तरीके से वाहनों की चोरी किया करते थे. खास बात यह है कि ये वारदात को महज 30 सेकेंड में ही अंजाम देकर रफ्फूचक्कर हो जाते थे. इस बारे में इकबालिया बयान थाने में पुलिस के सामने खुद चोरों ने दिया है. चोरों के तौर-तरीके और मंसूबे बेहद ही खतरनाक थे, लेकिन अब ये सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement