Advertisement

वरिष्ठ CPI नेता एबी बर्धन का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

एबी बर्धन ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में देर शाम 08:30 बजे आखि‍री सांसे लीं. दिग्गज वामपंथी नेता बर्धन 1996 से 2012 तक चार बार सीपीआई महासचिव रह चुके हैं.

एबी बर्धन की फाइल फोटो एबी बर्धन की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन का शनिवार देर शाम निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने उनके निधन की पुष्टि‍ की है.

जानकारी के मुताबिक, एबी बर्धन ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में देर शाम 08:30 बजे आखि‍री सांसे लीं. रविवार को उनका पार्थि‍व शरीर अंतिम दर्शन के लिए सीपीआई मुख्यालय में रखा जाएगा, जबकि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज वामपंथी नेता बर्धन 1996 से 2012 तक चार बार सीपीआई महासचिव रह चुके हैं. बर्धन के निधन पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर शोक जताया है.

Advertisement

बीते महीने 15 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीबी पंत अस्पताल जाकर वयोवृद्ध नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. बर्धन को पैरालाइसिस के अटैक के कारण कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पूरे राजनीतिक जीवन में सिर्फ एक बार मिली जीत
एबी बर्धन का जन्म नागपुर में 24 सितंबर 1924 को हुआ था. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई चुनाव में उम्मीदवारी की, हालांक‍ि उन्हें एकमात्र सफलता 1957 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली. तब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. बर्धन ने 1967 और 1980 के लोकसभा चुनाव में नागपुर से चुनाव में प्रतिभागिता की, लेकिन जीत नहीं सके.

साल 1990 के दशक में एबी बर्धन नागपुर से दिल्ली आ गए और सीपीआई के उप महासचिव बनाए गए. 1996 में इंद्रजीत गुप्ता के बाद उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया.

बर्धन के निधन पर शोक की लहर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement