Advertisement

मिल गया वीजी सिद्धार्थ का शव, ढूंढने में जुटी थी 200 लोगों की टीम

चर्चित कंपनी कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद हो गया है.

फाइल फोटो- वीजी सिद्धार्थ (बिजनेस टुडे) फाइल फोटो- वीजी सिद्धार्थ (बिजनेस टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

  • बुधवार सुबह मिला वीजी सिद्धार्थ का शव
  • जांच में ढूंढने उतरी थी 200 लोगों की टीम
  • सीसीडी के शेयरों में आ सकती है गिरावट
  • मछुआरे का दावा, एक शख्स को कूदते देखा था

चर्चित कंपनी कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद हो गया है. लापता होने के बाद से ही पुलिस को आत्महत्या का अंदेशा था. पुलिस संदेह जता रही है कि मंगलुरु के पास नेथरवती नदी में कूदकर वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या की होगी.

Advertisement

पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए थे जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका थी.

मंगलुरू के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने संदेह जताते हुए कहा कि आशंका है कि सिद्धार्थ मंगलुरू के नजदीक नेथरवती नदी में कूद गए होंगे.

हालांकि मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने की वजह से रोक दिया गया था. आज सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और फिर उनका शव बरामद किया गया. अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सर्च ऑपरेशन में लगे थे 200 लोग

दक्षिणा कन्नड़ के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, "पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए हैं ,जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका है."

Advertisement

इससे पहले सिद्धार्थ (60) के ड्राइवर बसवराज पाटिल ने मंगलुरू में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया कि उनके मालिक पुल से लापता हो गए थे, जहां वह कार से उतरे थे और कुछ देर टहलना चाहते थे.

गाड़ी से उतरते ही हुए लापता

ड्राइवर के दर्ज मामले के अनुसार, "सिद्धार्थ नेथरवती नदी के पुल पर कार से उतर गए और यह कहकर कि वह थोड़ी देर सैर करना चाहते हैं, उसे पुल के दूसरे छोर पर इंतजार करने के लिए बोलकर चले गए, लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं लौटे."

पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ बहती नदी में कूद गए होंगे तभी ड्राइवर को वहां नहीं मिले.

गायब होने से पहले सिद्धार्थ ने एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी ने मुझे काफी प्रताड़ित किया. पूर्व डीजी ने 2 मौकों पर मेरे शेयर अटैच कर लिए जिससे माइंडट्री के साथ हमारे सौदे में रुकावट आ गई. बाद में उन्होंने हमारे शेयरों की बिकवाली भी कर दी, जबकि हमने संशोधित रिटर्न दाखि‍ल कर दिया था. इसकी वजह से हमें नकदी की काफी समस्या झेलनी पड़ी

मछुआरे का दावा, नदी में कूदा एक शख्स

कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलवार सुबह से ही कर्नाटक में मैंगलोर के पास नेत्रावती नदी तट से गायब हैं. पुलिस उनको खोजने में जुटी हुई है. इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी मछुआरे का बयान सामने आया है. मछुआरे का दावा है कि उसने करीब 7.30 बजे एक शख्स को नदी में कूदते देखा था. उसका कहना है कि यह आठवें पिलर के पास हुआ था. मछुआरे का कहना है कि वो अपनी बोट पर सवार था. उसने स्पॉट पर जाना चाहा लेकिन वहां उसे कुछ नहीं मिला.

Advertisement

CCD के शेयरों में हो सकती है भारी गिरावट!

देशभर में कैफे कॉफी डे (CCD) के नाम से विख्यात कैफे कॉफी एंटरप्राइज के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो जाने के बाद विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है. बाजार विश्लेषकों ने कहा है कि अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे में जल्द घोषणा नहीं की गई तो उसके शेयर अपनी एक-तिहाई कीमत खो सकते हैं.

कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ा

अपने फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ के गायब होने से चर्चा में आए भारत के सबसे बड़े कॉफी चेन कैफे कॉफी डे पर कुल 6,547.38 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी के नतीजों के मुताबिक एक साल के भीतर इसके कर्ज में 64 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है.

आयकर विभाग के डीजी ने किया प्रताड़ित

गायब होने से पहले सिद्धार्थ ने एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी ने मुझे काफी प्रताड़ित किया. पूर्व डीजी ने 2 मौकों पर मेरे शेयर अटैच कर लिए जिससे माइंडट्री के साथ हमारे सौदे में रुकावट आ गई. बाद में उन्होंने हमारे शेयरों की बिकवाली भी कर दी, जबकि हमने संशोधित रिटर्न दाखि‍ल कर दिया था. इसकी वजह से हमें नकदी की काफी समस्या झेलनी पड़ी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement