Advertisement

बलात्कार, आतंकवाद, नक्सलवाद नेहरू खानदान की देनः साध्वी प्राची

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार यह सब नेहरू खानदान की देन है. वीएचपी नेता साध्वी ने यह बयान मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.

साध्वी प्राची (फाइल फोटो) साध्वी प्राची (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

  • नेहरू पर साध्वी प्राची की अभद्र टिप्पणी
  • 'रेप, आतंकवाद नेहरू खानदान की देन'
  • 'हैदराबाद पुलिस से सबक ले यूपी पुलिस'

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार यह सब नेहरू खानदान की देन है. वीएचपी नेता साध्वी ने यह बयान मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.

Advertisement

साध्वी प्राची का विवादित बयान

एक निजी कार्यक्रम में मेरठ पहुंची साध्वी प्राची ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाई. प्राची ने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार ये सब नेहरू खानदान की देन है. बता दें कि देश में हाल की रेप की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत रेप कैपिटल के रूप में विकसित हो रहा है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद साध्वी प्राची ने अब ये विवादित बयान दिया है.

बलात्कारियों को बचाते हैं अखिलेश

साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला किया. प्राची ने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में होते हैं तो बलात्कारियों को बचाते हैं और विपक्ष में रहने पर धरने पर बैठते हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को उन्नाव रेप कांड के खिलाफ विधानसभा के बाहर मौन धरने पर बैठे थे.

Advertisement

हैदराबाद एनकाउंटर की तारीफ

साध्वी प्राची ने हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के चार आरोपियों के एनकाउंटर पर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की और कहा कि हैदराबाद पुलिस से सीख लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को भी उन्नाव कांड पर ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए थी. साध्वी ने उन्नाव कांड के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

(मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement