Advertisement

बाइक पर लगाए मल्टीपल शॉट्स के पटाखे, स्टंटबाजी का खतरनाक वीडियो वायरल

त्रिची से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़के बाइक पर पटाखे जलाकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने अपनी मोटरसाइकिल पर मल्टीपल शॉट्स के पटाखे लगाए. फिर अगला पहिया हवा में उठाकर तेज रफ्तार से बाइक चलाई.

बाइक पर पटाखे जालकर स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार बाइक पर पटाखे जालकर स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार
प्रमोद माधव
  • त्रिची,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

तमिलनाडु के त्रिची से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़के बाइक पर पटाखे जलाकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया. पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों के अंदर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने अपनी मोटरसाइकिल पर मल्टीपल शॉट्स के पटाखे लगाता है. फिर बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर तेज रफ्तार से चलाता है. मौके पर मौजूद कुछ लड़के इस वीडियो शूट करते हुए हैप्पी दिवाली कहते सुनाई देते हैं. 

Advertisement

बाइक पर पटाखे लगाकर स्टंट करता युवका

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 9 नवंबर को इस वीडियो को शूट किया था. जांच के दौरान पुलिस ने इंस्टाग्राम का पर 'डेविल राइडर' नाम से बना पेज तलाशा और वहां से बाइक सवार की पहचान कर अजय नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक के पास खतरनाक स्टंट करने के लिए MT15 और उसके भाई गौतम की यामाहा R15 बाइक है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में जुटी

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 278, 279, 286, 336, 308, 114 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपी अजय को गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है. इसी तरह कार में पटाखे लगाने के बाद फोड़े जाने का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement