Advertisement

जावेद अख्तर को खेल मंत्री का जवाब- हमारे खिलाड़ियों को ना बोलें अनपढ़

मंगलवार को जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर कम पढ़े-लिखे खिलाड़ी और पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ आता है लेकिन जो पढ़े लिखे हैं, उनका क्या? इसके बाद से लगातार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

विजय गोयल विजय गोयल
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

खिलाड़ियों को अनपढ़ कहना मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के लिए भारी पड़ रहा है. उन्हें लगातार इसके लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब खेल मंत्री विजय गोयल ने ही उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि कृपया हमारे खिलाड़ियों को अनपढ़ ना कहें. आप अपने क्षेत्र में चैंपियन रहे हैं और खिलाड़ी अपने क्षेत्र में चैंपियन हैं. भारत को उन पर गर्व है.

Advertisement

दरअसल मंगलवार को जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर कम पढ़े-लिखे खिलाड़ी और पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ आता है लेकिन जो पढ़े लिखे हैं, उनका क्या? इसके बाद से लगातार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

सबसे पहले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस पर अपनी भड़ास निकाली. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा,' जावेद जी, आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है. योगेश्वर ने अपने इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग को भी टैग किया.

योगेश्वर के बाद फोगाट सिस्टर्स ने भी जावेद अख्तर को जवाब दिया. बबीता ने जवाब देते हुए कहा है कि मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं. देशभक्ति किताबों से नहीं आती. बबीता के साथ उनकी बहन गीता ने भी ट्वीट कर कहा कि सर देशभक्ति किताबों से नहीं आती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement