Advertisement

संतोष गंगवार बोले- सरकार की कोशिशों से ही माल्या पर लंदन में कसा शिकंजा

संतोष गंगवार का कहना है कि केंद्र में सरकार आने के बाद से ही काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं. हम लोग काले धन और काले धन वालों के खिलाफ हैं जो भी इस प्रकार के आर्थिक अपराधी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

माल्या को जल्द लाया जाएगा भारत माल्या को जल्द लाया जाएगा भारत
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

लंदन में भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि वो किसी भी अपराधी के पक्ष में नहीं है और जिसने भी देश का पैसा लूटा है उसे सजा मिलनी ही चाहिए. माल्या के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भारत लाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.

विजय माल्या के गिरफ्तारी के तीन घंटे बाद की जमानत दे दी गई है. वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि सरकार ने उनकी संपत्ति भी अटैच की है. सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे लगे कि हम माल्या को संरक्षण दे रहे हैं. देश की जनता को यह समझ में आना चाहिए यह कर्ज किसके समय में दिया गया और तब किसकी सरकार थी.

Advertisement

माल्या पर कानूनी कार्रवाई के मामले पर संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार का दबाव का ही नतीजा है कि लंदन में माल्या पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

संतोष गंगवार का कहना है कि केंद्र में सरकार आने के बाद से ही काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं. हम लोग काले धन और काले धन वालों के खिलाफ हैं जो भी इस प्रकार के आर्थिक अपराधी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

आपके बता दें कि विजय माल्या 9000 करोड़ कर्ज के डिफॉल्टर हैं. वो लंदन में पिछले काफी समय से रह रहे थे और उनपर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि सरकार ने उनको जाने दिया. बार बार यह सवाल संसद और संसद के बाहर उठता रहा है लेकिन मोदी सरकार कहती रही है कि हम लोग किसी भी आर्थिक अपराधी और लोन डिफॉल्टर को छोड़ेने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार की ओर से माल्या को भारत लाने के प्रयास भी काफी पहले से तेज कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement