Advertisement

ईडी की चार्जशीट में माल्या पर गंभीर आरोप, फर्जी कंपनियां बनाकर बनाई संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में पिछले साल आपराधिक मामला दर्ज किया था. और अब तक 9,600 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

विजय माल्या विजय माल्या
नंदलाल शर्मा
  • मुंबई ,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

केएफए आईडीबीआई मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से फाइल की गई चार्जशीट में शराब कारोबारी विजय माल्या पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ईडी का आरोप है कि माल्या ने कथित तौर पर 20 शेल कंपनियां बनाई और इनमें अपने ही पर्सनल स्टॉफ के लोगों को डायरेक्टर के तौर पर रखा. साथ ही कुछ ऐसे लोगों को भी डायरेक्टर के तौर पर रखा गया जो रिटायर हो चुके थे.

Advertisement

इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने कर्नाटक के कुर्ग और बेंगलुरु स्थित माल्या की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर ली है. इन संपत्तियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अटैच किया गया था. इसके पहले ED ने हाल ही में महाराष्ट्र के अलीबाग में 100 करोड़ के फार्म हाउस को भी कुर्क किया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में पिछले साल आपराधिक मामला दर्ज किया था. और अब तक 9,600 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. बुधवार को मुंबई में दाखिल की गई इस चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि माल्या ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चल और अचल संपत्तियां बनाई यह पब्लिक लिस्टेड कंपनियों के शेयर और शेल कंपनियों के रूप में थी.

5 हजार से ज्यादा पन्नों की इस चार्जशीट में 57 पेज मुख्य रिपोर्ट के हैं, जिसे मुंबई में पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में दाखिल किया गया है.

Advertisement

बता दें कि भारत के कई बैंकों से 9 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर फरार माल्या लंदन में हैं. केंद्र सरकार उन्हें प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की कोशिशों में जुटी हुई है. हाल के दिनों में माल्या लंदन के अलग-अलग स्टेडियमों में टीम इंडिया के मैच देखने पहुंचे. जहां उन्हें लोगों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement