Advertisement

एक बार फिर मैच देखते कैमरे में कैद हुए विजय माल्या, 'आज तक' ने दागे सवाल

आज एक बार फिर देश से भागे हुए बिजनेस मैन विजय माल्या ओवल में हो रहे भारत-श्रीलंका मैच के दौरान दिखे. इस मौके पर आजतक-इंडिया टूडे की टीम ने विजय माल्या से कुछ कड़े सवाल किए.

विजय माल्या विजय माल्या
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

एक बार फिर गुरुवार को देश से भागे हुए बिजनेस मैन विजय माल्या ओवल में हो रहे भारत-श्रीलंका मैच के दौरान दिखे. इस मौके पर आजतक-इंडिया टूडे की टीम ने विजय माल्या से कुछ कड़े सवाल किए. जब हमारे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो भारत आना चाहेंगे? तो इसके जवाब में विजय माल्या ने टीम को झिड़कते हुए कहा-क्या ये सवाल पूछने लायक है? उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट या किसी और विषय के बारे में पूछना है तो पूछो, इतना कहकर वो आगे बढ़ गए.

Advertisement

इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने पहुंचे थे बैंकों का हजारों करोड़ बकाया लेकर चंपत हो चुके यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या.

इसके अलावा विजय माल्या की एक तस्वीर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सामने आई है. जिसमें दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. उनके खिलाफ कोई बार कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं. ब्रिटिश सरकार से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं. देश में मौजूद उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है लेकिन माल्या इनसबसे बेपरवाह नजर आते हैं.

रविवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच के गवाह बनने वालों में विजय माल्या भी शामिल हैं. माल्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे एजबेस्टन के मैदान पर दर्शक दीर्घा में अन्य मेहमानों के साथ मैच का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान माल्या के चेहरे पर वही रंगत देखने को मिल रही है जो आईपीएल मैचों के दौरान उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबलों के दौरान उनपर दिखती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement