Advertisement

जेट एयरवेज की फ्लाइट से विदेश गए माल्या, आखिरी मिनटों में बुक किया था टिकट

बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर रहे विजय माल्या ने लंदन जाने के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 122 पकड़ी थी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

देश के 17 बैंकों को करीब 9000 करोड़ की चपत लगाने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने कि 2 मार्च को विदेश भागने के लिए अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी नरेश गोयल की जेट एयरवेज फ्लाइट में सफर किया. मामले से जुड़े लोगों ने ही इस बात की जानकारी दी है.

बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर रहे माल्या ने लंदन जाने के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 122 पकड़ी थी. एयरपोर्ट पर उन्होंने करीब 11 लगेज बैग के साथ चेक इन किया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, माल्या का लगेज कम से कम सात यात्रियों के सामान के बराबर था.

Advertisement

माल्या के जल्दी न लौटने के संकेत
लंदन में माल्या का घर भी है. अक्सर हवाई यात्राएं करने वाले माल्या का एक साथ 11 बैग लेकर विदेश जाना इस बात के साफ संकेत दे रहा है कि वह जल्दी न लौटने के इरादे से ही विदेश गए हैं और काफी दिनों तक वहीं ठहरने वाले हैं.

आखिरी मिनटों में बुक कराया था टिकट
बताया जा रहा है कि फ्लाइट दोपहर 01:30 बजे दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हुई. सूत्रों के मुताबिक, 'माल्या करीब 12 बजे IGI एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ एक महिला भी थी. जेट एयरवेज ने माल्या के लिए स्पेशल स्टाफ लगा रखा था, जो उन्हें टर्मिनल-3 पर ले गया. वह वहां करीब एक घंटे तक रहे.' अब तक जेट एयरवेज की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. एयरवेज के अधिकारी इस मामले में आधिकारिक बयान देने को राजी नहीं हुए.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि माल्या ने दो निजी जेट होने के बावजूद कमर्शियल फ्लाइट में सफर किया, क्योंकि अगर वह निजी जेट से सफर करते तो नए विवाद में फंस जाते.

SBI समेत 17 बैंकों से लिया था लोन
बता दें कि विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है. किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद वो लोन की ये रकम चुकाने में नाकामयाब रहे. मामला लाइमलाइट में आने के बाद बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि बाद में जानकारी मिली कि माल्या 2 मार्च को ही देश से जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement