Advertisement

विनय कटियार का बयान- बाबरी मस्जिद नाम की कोई चीज बची ही नहीं थी

उन्होंने ओवैसी से सवाल पूछते हुए कहा कि वह यह बताएं कि मस्जिद कहां बनाएंगे, अयोध्या में तो रामलला विराजमान हैं और वहीं राम का मंदिर है अब उसमें केवल भव्यता और दिव्यता देंगे और जल्द ही भव्य और दिव्य राम मंदिर बनेगा.

विनय कटियार विनय कटियार
कुमार अभिषेक
  • अयोध्या,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाबरी मस्जिद पर दिए बयान पर अब बीजेपी नेता विनय कटियार ने विवादित बयान दिया है. विनय कटियार ने कहा है कि अगर मस्जिद पर दावा बरकरार रहा तो साढ़े छह हजार दूसरे विवादित मस्जिदों पर हम दावा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद नाम की कोई चीज बची ही नहीं थी.

उन्होंने ओवैसी से सवाल पूछते हुए कहा कि वह यह बताएं कि मस्जिद कहां बनाएंगे, अयोध्या में तो रामलला विराजमान हैं और वहीं राम का मंदिर है अब उसमें केवल भव्यता और दिव्यता देंगे. जल्द ही वहां भव्य और दिव्य राम मंदिर बनेगा. कटियार ने कहा कि बाबर की मजार जब अफगानिस्तान में पक्की नहीं तो हिंदुस्तान में क्या बनेगी.

Advertisement

दावे के मुताबिक बाबरी मस्जिद कागज में है ही नहीं, कहीं बाबर के नाम का कुछ नहीं है. छोड़ने के नाम पर कुछ बचा तो है नहीं अब केवल इतना है कि भगवान राम टाट के मंदिर में हैं और अब उसे भव्य मंदिर बनाना है. अगर वह अयोध्या से हट जाते तो फिर हम बाकी मंदिरों के बारे में सोचेंगे कि बाकी हम छोड़ दें. हमने हमेशा कहा है कि हमें तीन स्थान चाहिए अयोध्या, काशी और मथुरा. काशी और मथुरा में हमारे मंदिर पहले से हैं लेकिन अयोध्या में ऐसा कोई ढांचा नहीं था. पहले अयोध्या मंदिर पर दावा छोडें फिर हम सोचेंगे कि काशी- मथुरा का क्या करना है.

बता दें कि ओवैसी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट आस्था नहीं सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगी और अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनेगी. उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद हमारी थी और रहेगी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद हम वहां पर मस्जिद बनाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement