Advertisement

रांची: देर रात जमीन कारोबारी की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने फूंके 10 घर

जानकारी के मुताबिक, घटना रांची के नेवरी इलाके की है, जहां जमीन कारोबारी नसीम अंसारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद लोग आक्रोशित हो गए.

भीड़ ने थानेदार पर भी किया हमला भीड़ ने थानेदार पर भी किया हमला
अंजलि कर्मकार
  • रांची,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

झारखंड के रांची में सोमवार देर शाम एक जमीन कारोबारी की हत्या के बाद बवाल हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने करीब 10 घरों में आग लगा दी. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. यही नहीं, भीड़ ने पुलिस, मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट की.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना रांची के नेवरी इलाके की है, जहां जमीन कारोबारी नसीम अंसारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद लोग आक्रोशित हो गए. उपद्रवियों ने घरों, गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. रिलायंस के वेंडर का गोदाम भी फूंक दिया. इतना ही नहीं, उपद्रवी इतने आक्रोशित थे कि रास्ते में उन्हें जो भी मिला उसे लाठी-डंडे से पीट डाला

Advertisement

थानेदार पर किया हमला
बवाल की सूचना मिलने के बाद थानेदार आनंद किशोर प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, तो लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. थानेदार को सिर पर काफी चोटें आई हैं. मामला बिगड़ने की सूचना पर एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो भीड़ ने उनके साथ भी बदसलूकी की. रात करीब 11:30 बजे एसएसपी कुलदीप द्विवेदी वहां पहुंचे. इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया. अभी हालात तनावपूर्ण बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement