Advertisement

वायरल टेस्ट: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर गलती पर कांग्रेस की किरकिरी

इस साल पुरी की प्रसिद्द जगन्नाथ यात्रा 14 जुलाई को शुरू हुई जो नौ दिनों तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को रथयात्रा प्रारम्भ होने की बधाई दी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जब पुरी की जगन्नाथ यात्रा को लेकर ट्वीट किया तो एक नहीं बल्कि दो-दो गलतियां कर दीं.

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
रणविजय सिंह/चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी कहा या नहीं इस पर छिड़ी बहस के बीच जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा को लेकर किए गए एक ट्वीट से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है.

इस साल पुरी की प्रसिद्द जगन्नाथ यात्रा 14 जुलाई को शुरू हुई जो नौ दिनों तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को रथयात्रा प्रारम्भ होने की बधाई दी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जब पुरी की जगन्नाथ यात्रा को लेकर ट्वीट किया तो एक नहीं बल्कि दो-दो गलतियां कर दीं.

Advertisement

पहली गलती तो ये कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा को उनका भाई लिखना और दूसरी गलती है गुंडिचा घर को गुंडिचा घाट लिखना.

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''जगन्नाथ रथयात्रा सबसे पुराने जुलूस वाले त्योहारों में से एक है जो हर साल हिन्दू धाम, पुरी में आयोजित होती है । हर साल भगवान जगन्नाथ अपने भाइयों के साथ अपने जन्मस्थल गुंडिचा घाट के लिए यात्रा करते हैं.  यह असल में सबको साथ लेकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली यात्रा है.''

दरअसल भगवान जगन्नाथ के भाईयों के साथ जाने की बात गलत है क्योंकि उनके एक भाई और एक बहन थीं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक ये यात्रा भगवान् जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और अपनी बहन सुभद्रा के साथ करते हैं.

दूसरी गलती गुंडिया को घर या मंदिर को घाट लिखने की है. पुरी में गुंडिचा घाट नाम की कोई जगह है ही नहीं. हर साल जून-जुलाई के महीने में जगन्नाथ रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू हो कर तीन किलोमीटर दूर बने गुंडिचा घर या गुंडिचा मंदिर पर समाप्त होती है.

Advertisement

जगन्नाथ मंदिर के पुजारी इप्शित प्रतिहारी के मुताबिक गुंडिचा मंदिर भगवान् जगन्नाथ की मौसी का घर है जहां रथयात्रा के दौरान भगवान् जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नौ दिन रुकते हैं.

ट्विटर पर तमाम लोगों ने कांग्रेस की गलती के बारे में टिप्पणी की है. OpIndia.com नाम की वेबसाइट ने इस बारे में विस्तार से एक खबर भी की है जिसमें इस गलतियों के बारे में इशारा किया गया है.

हाल में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की कई गलतियां चर्चा में रही हैं. कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी को झूठा साबित करने की जल्दी में कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में अपनी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को टैग करने की जगह मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को ही टैग कर दिया. इस ट्वीट को लेकर भी कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया की खूब खिल्ली उडी.

उससे पहले कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पुराने वीडियो को मोदी की 7 जुलाई की रैली की घटना बता दिया. इस वीडियो में लोग वसुंधरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे. लेकिन ये वीडियो दरअसल पांच महीने पुराना था. इस चूक पर हल्ला मचने के बाद कांग्रेस को सफाई भी देनी पडी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement