Advertisement

छेड़छाड़ मामले में वीरू की नसीहत, 'कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे'

सहवाग ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि चंडीगढ़ का छेड़छाड़ वाली घटना एक शर्मनाक मामला है, इसमें बिना किसी दबाव के जांच होनी चाहिए. सहवाग ने लिखा कि कोई भी हो, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

वीरू ने दी नसीहत वीरू ने दी नसीहत
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

चंडीगढ़ में बीजेपी नेता के बेटे के द्वारा की गई आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है. सहवाग ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि चंडीगढ़ का छेड़छाड़ वाली घटना एक शर्मनाक मामला है, इसमें बिना किसी दबाव के जांच होनी चाहिए. सहवाग ने लिखा कि कोई भी हो, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

Advertisement

 

 

मिल गई सीसीटीवी फुटेज

इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोमवार देर रात पुलिस को इलाके के 5 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इनके जरिए पुलिस को छेड़छाड़ के केस में सबूत जुटाने में काफी मदद मिलेगी.

क्या था पूरा मामला?

बताते चलें कि बीते शुक्रवार की रात चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू अपनी कार से जा रही थी. पीछे से एक कार ने हॉर्न दिया. वर्णिका ने कार को साइड दे दिया. लेकिन ये क्या कार वर्णिका की कार के आगे आकर रुक गई. उसमें से दो लड़के नीचे उतरे. वर्णिका की तरह बढ़ने लगे. उसने लड़को का इरादा भांप लिया. कार को रिवर्स कर भागने लगी.

उन दोनों मनचलों ने वर्णिका का पीछा करना शुरू कर दिया. वर्णिका का पीछा करने वाला कोई और नहीं बल्कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला और उसका एक दोस्त है. उसने सोचा कि वह अपने पिता के रुतबे की धौंस में सड़क पर किसी लड़की को अगवा कर लेगा, लेकिन वर्णिका ने अपनी बहादुरी से उसको नीचता का एहसास करा दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement