Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में हो रही थी सुनवाई और वकील खा रहे थे गुटखा, जज ने लगाई फटकार

उच्च अदालतों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान हर दिन नए-नए दिलचस्प वाकये भी सामने आ रहे हैं. अब आज सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील को गुटखा चबाने के लिए जस्टिस अरुण मिश्रा ने आड़े हाथों लिया और कड़ी फटकार लगाई.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

  • वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील खा रहे थे गुटखा
  • जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकील को लगाई फटकार

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. न्यायपालिका की कार्यवाही पर भी इस वायरस का काफी प्रभाव पड़ा है. कोरोना की वजह से कोर्ट इन दिनों सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई कर रही है. इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है यानी वर्चुअल सुनवाई ही हो रही है.

Advertisement

उच्च अदालतों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान हर दिन नए-नए दिलचस्प वाकये भी सामने आ रहे हैं. अब आज सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील को गुटखा चबाने के लिए जस्टिस अरुण मिश्रा ने आड़े हाथों लिया और कड़ी फटकार लगाई.

अभी सीनियर एडवोकेट राजीव धवन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान पहले पाइप पीते और फिर हुक्का गुड़गुड़ाते दिखे थे. लेकिन कोर्ट ने इसे या तो देखा नहीं या फिर नजरअंदाज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच हुक्का पीते दिखे वरिष्ठ वकील, वीडियो वायरल

बता दें कि यह वरिष्ठ वकील राजीव धवन के साथ यह घटना गुरुवार को हुई जब राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच ने कांग्रेस के साथ बसपा के छह विधायकों के विलय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

Advertisement

आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी एक वकील अपने घर के शयन कक्ष में बिस्तर पर सफेद टीशर्ट पहन कर ही दलील देने लगे थे. तब भी कोर्ट ने उसे फटकार लगाते हुए कोर्ट की मर्यादा की याद दिलाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement