Advertisement

विशाखापट्टनम गैस लीक मामला: LG पॉलिमर्स के CEO समेत 12 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने एलजी पॉलिमर्स कंपनी के सीईओ, टेक्निकल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी.

एलजी पॉलिमर्स कंपनी के CEO समेत 12 लोग गिरफ्तार (फाइल फोटो) एलजी पॉलिमर्स कंपनी के CEO समेत 12 लोग गिरफ्तार (फाइल फोटो)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

  • 7 मई को एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में हुआ था हादसा
  • घटना में 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया था

विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के प्लांट में गैस लीक के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कंपनी के सीईओ, टेक्निकल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा इतना बड़ा था कि गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर ही गश खाकर गिरने लगे थे.

Advertisement

घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पाया था. फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया था. विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला के मुताबिक, रिसाव की शुरुआत 7 मई को सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए थेऔर कई लोग बेहोश हो गए थे.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे फरीदाबाद के होटल में छिपा था! पुलिस रेड में गैंगस्टर का साथी पकड़ा गया

बता दें कि एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी. 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई.

ये भी पढ़ें- कानपुर के SSP रहे अनंत देव पर गिरी गाज, STF से हटाकर PAC भेजा गया

Advertisement

इससे पहले इस मामले में कंपनी एलजी पॉलिमर्स को लापरवाही का दोषी पाया गया. जांच में सामने आया है कि लापरवाही बरते जाने का यह स्तर था कि फैक्ट्री में चेतावनी देने का सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. हादसे में देर रात स्टाइरीन गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement