Advertisement

चॉपर डील: बिचौलिये से हुई थी पूर्व IAF चीफ एसपी त्यागी की मुलाकात

त्यागी ने जांच एजेंसी को बताया था कि वह बिचौलिये से एक पार्टी के दौरान दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर मिले थे, लेकिन उन्होंने कोई रिश्वत नहीं ली.

पूर्व आईएएफ प्रमुख एसपी त्यागी पूर्व आईएएफ प्रमुख एसपी त्यागी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी के आरोपी इंडियन एयर फोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी के बारे में एक नई बात सामने आई है. बताया जाता है कि उन्होंने साल 2013 में सीबीआई की पूछताछ में ही यह स्वीकार लिया था कि वह बिचौलिये गुइदो हाशके से दिल्ली में मिले थे.

जानकारी के मुताबिक, त्यागी ने जांच एजेंसी को बताया था कि वह बिचौलिये से एक पार्टी के दौरान दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर मिले थे, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कोई रिश्वत नहीं ली. उन्होंने ने जांच एजेंसी के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि वह हाशके से बाद में भी पांच-छह बार मिले.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इन बैठकों के दौरान त्यागी के साथ-साथ उनके रिश्तेदार डोकसा और संदीप त्यागी भी मौजूद रहते थे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े तमाम पहलुओं पर भी चर्चा हुई थी.

100 करोड़ से अधि‍क की रिश्वत का मामला
गौरतलब है कि वीवीआईआई हेलिकॉप्टर अगस्टा वेस्टलैंड सौदे में इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने के लिए कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को 100-125 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी थी. इतालवी कोर्ट के फैसले में त्यागी का भी नाम सामने आया है.

त्यागी के रिश्तेदार का फार्महाउस?
हालांकि जब फार्महाउस पर पार्टी के बारे में पूछा गया तो सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि वह पार्टी किसने दी थी. सूत्र ने बताया, 'पार्टी किसने दी इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है. यह बात भी सामने आई है कि वह फार्महाउस त्यागी के किसी रिश्तेदार का है, लेकिन इसको लेकर कोई पुष्टि‍ नहीं है.' बता दें कि मामले में सीबीआई ने त्यागी समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement