Advertisement

अंदर से ऐसा दिखता है रेलवे का आइसोलेशन वार्ड वाला कोच, देखें वीडियो

Indian Railway Covid Isolation Coaches: केंद्र सरकार की पहले पर मंगलवार को रेलवे ने 500 आइसोलेशन कोच दिल्ली को सौंप दिए. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ओइसोलेशन कोच का वीडियो शेयर किया और बताया कि ये कोचेस मेडिकल उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं.

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ा आइसोलेशन कोच (Indian Railway Covid Isolation Coaches) आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ा आइसोलेशन कोच (Indian Railway Covid Isolation Coaches)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर करीब 180 कोच तैनात
  • दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या 37000

केंद्र सरकार की पहल पर मंगलवार को रेलवे ने 500 आइसोलेशन कोच दिल्ली को सौंप दिए. इन कोचों को कोरोना मरीजों के लिए एक अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण यहां के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए केंद्र ने 500 रेलवे कोचों में 8000 बेड की व्यवस्था की है.

Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ओइसोलेशन कोच का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'Covid-19 से प्रभावित लोगों के उपचार और उन्हें आइसोलेशन में रखने के लिए आनंद विहार स्टेशन, दिल्ली में कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गई है. ये कोचेस मेडिकल उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं.'

एक आइसोलेशन कोच के अंदर 16 बेड की व्यवस्था की गई है. इन्हें आनंद विहार रेलवे स्टेशन, सकूरबस्ती और अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है. इसी के साथ दिल्ली में कुल बेड की संख्या बढ़कर अब 37000 हो गई है.

दिल्ली सरकार और इंडियन रेलवे की टीम ने मिलकर आइसोलेशन कोच की तैनाती और उस रखे जाने वाली जगह पर काम किया. जानकारी के मुताबिक करीब 180 आइसोलेशन कोच आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़े किए गए हैं. साथ ही जिन स्टेशनों पर इन कोचों की तैनाती की गई है वहां से पास के अस्पताल तक की मैपिंग कर तुरंत मरीजों को इधर से उधर पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1859 नए मामले आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 44,688 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 3.5 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. यहां कोरोना के 3,54,065 लाख केस हो चुके हैं. वहीं, 11,903 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में अभी कोरोना के 155227 केस एक्टिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement