Advertisement

वायनाड: वेटनरी छात्र सिद्धार्थ के सुसाइड मामले की CBI करेगी जांच, SFI वर्कर्स पर पिटाई का आरोप

केरला के वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र सिद्धार्थ के मौत मामले की जांच अब सीबीआई के जिम्मे दे दी गई है. पुलिस ने इस केस को पिटाई के बाद आत्महत्या का मामला बताया था. वहीं मृतक के परिवार वालों ने पुलिस जांच पर भरोसा नहीं जताते हुए इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. इसमें केरल के सत्तारूढ़ दल सीपीआईएम के छात्रविंग एसएफआई के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है.

सिद्धार्थ की फाइल फोटो सिद्धार्थ की फाइल फोटो
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

Wayanad Veterinary student suicide : केरला के वायनाड स्थित वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र जेएस सिद्धार्थ की 18 फरवरी को शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने जो रिपोर्ट दी थी उसके अनुसार बताया गया था कि छात्र ने रैगिंग और बेरहमी से पिटाई के बाद मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.  हॉस्टल में छात्र की आत्महत्या के इस मामले को अब CBI को सौंप दिया है. इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. 

Advertisement

जेएस सिद्धार्थ की मौत का मामला अब सीबीआई के पास चला गया है. शुक्रवार को इस मामले में सीबीआई ने दोबारा 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.  इस मामले में पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें  छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद आत्महत्या की बात कही गई है.  रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थन बैचलर ऑफ वेटनरी एंड एनिमल हसबेंड्री के सेकेंड ईयर का छात्र था. 16 फरवरी की रात 9 बजे से 17 फरवरी 2 बजे से तक बेल्ट और वायर से सिद्धार्थ की  बेरहमी से पिटाई की गई थी. 

पुलिस ने रिपोर्ट में आत्महत्या का जिक्र 
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बताया गया था कि इस घटना के बाद सिद्धार्थ मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा था. वह न तो कॉलेज में रहकर पढ़ाई करने की स्थिति में था और न ही कोर्स छोड़कर घर जा सकता था. वह इस हद तक प्रताड़ित हो चुका था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिखा. इसलिए उसने हॉस्टल के बाथरूम में बेल्ट से फंदा लगा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : वायनाड में वेटनरी छात्र सिद्धार्थ की मौत के मामले में ट्विस्ट , 18 सीनियर और दोस्त हिरासत में 

एसएफआई कार्यकर्ताओं पर लगाया था पिटाई का आरोप
वहीं मृतक के माता-पिता ने दावा किया था कि मामले की गहन जांच की जाए, क्योंकि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पिटाई से उसकी मौत हुई है. साथ ही एसएफआई के कुछ छात्र नेताओं पर भी पिटाई का भी आरोप लगाया है. एसएफआई  सत्तारूढ़ दल सीपीआईएम का छात्र विंग है. अभिभावक की शिकायत पर पुलिस नेकई एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

केरल के मुख्यमंत्री ने सीबीआई को केस सौंपने का दिया निर्देश
छात्र जेएस सिद्धार्थ के माता-पिता की गुहार पर  अब इस मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह केस सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. क्योंकि मृतक के परिवार वालों को इस मामले में चल रही जांच पर भरोसा नहीं था.

राहुल गांधी ने भी सीबीआई को केस सौंपने को लेकर की थी सिफारिश
बुधवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जेएस सिद्धार्थ के पिता से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपनें की बात कही थी. साथ ही एसएफआई के कार्यकर्ताओं की आलोचना भी की थी.

Advertisement

पुलिस ने मृतक के कई क्लासमेट और सीनियर्स को किया था गिरफ्तार
 बता दें कि इस मामले में मृतक के कुछ सीनियर्स और सहपाठियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी.तब पुलिस का कहना था कि रैगिंग के कारण युवक की जान गई है. क्योंकि रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि बेल्ट और वायर से सिद्धार्थ की बेरहमी से पिटाई की गई थी. तब पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement