Advertisement

'सीधी बात' में बोले अनुराग ठाकुर- हममें PAK को सीमा और मैदान दोनों में हराने की क्षमता

अनुराग ठाकुर ने 'आज तक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा, 'अगर पाकिस्तान की टीम खेलने नहीं आती, तो निश्चित तौर पर किसी न किसी टीम को लाया जाता.'

मोनिका शर्मा/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 मैच को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. एक तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सवाल किया है कि क्या पीठ में छुरा घोंपने वाले साथ मैच खेलना जरूरी है, वहीं बीजेपी सांसद और बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि हम पाकिस्तान को बॉर्डर और मैदान दोनों में हराने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने 'आज तक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा, 'अगर पाकिस्तान की टीम खेलने नहीं आती, तो निश्चित तौर पर किसी न किसी टीम को लाया जाता. हालांकि हमारी कोशि‍श पाकिस्तानी टीम को लाने की ही थी. विकल्प तो ढूंढना ही पड़ता.'

क्रिकेट को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं
धर्मशाला में मैच के आयोजन को लेकर विवाद पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं होती, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिदंह ने पाकिस्तान को बोलने का मौका दिया है. उन्होंने कहा, 'CM ने पाकिस्तान को सुरक्षा को लेकर बोलने का मौका दिया. 3 महीने तक CM सुरक्षा देने को लेकर कभी हां, कभी न करते रहे.' उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में भारत-पाकिस्तान मैच न होने से बहुत निराशा हुई, राज्य की छवि धूमिल हुई है.'

Advertisement

क्रिकेट पर हुई राजनीति
बीजेपी सांसद ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रूप दे दिया गया है. अनुराग ने कहा, 'बाकी देश को सुरक्षा की गारंटी नहीं चाहिए, तो पाकिस्तान को अलग से सिक्योरिटी क्यों चाहिए. इसे राजनीतिक रूप दिया गया है.' गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम की भारत में सुरक्षा को लेकर वहां की एक टीम हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आई थी. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तक ने इस पर बैठक और चर्चा की. अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर अड़े पाकिस्तान ने मैच को धर्मशाला से शिफ्ट करके कहीं और कराने की मांग की थी. इसके बाद मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कराने का फैसला किया गया.

PAK को सीमा और मैदान दोनों में हराने की क्षमता
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत बॉर्डर और मैदान दोनों पर पड़ोसी देश को हराने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान को बॉर्डर और मैदान दोनों में हराने की छमता रखते है.' उन्होंने कहा कि मल्टीनेशनल टीम और द्विपक्षीय सीरीज में फर्क होता है. अनुराग ने कहा कि इस सीरीज के मल्टीनेशनल होने की वजह से भारत का पाकिस्तान के साथ मैच हो रहा है.

जनता का पैसा जरूर आएगा वापस
बैंकों का बकाया चुकाने में नाकामयाब रहे विजय माल्या के भारत से भागने पर बवाल शुरू हो गया है. इस बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और देश का पैसा लेकर कोई नहीं भाग सकता. उन्होंने कहा, 'हम वह कदम उठाएंगे जिससे ब्लैकमनी भी आएगा और जो जनता का पैसा ले गए, वो भी. कानून के हाथ लंबे होते हैं, बस थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement