Advertisement

NIA के डीजी बोले- जल्द ही जांच के लिए पाकिस्तान जाएगी हमारी टीम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक शरद कुमार ने आजतक से कहा कि भारत से एनआईए की टीम भी जांच के लिए जल्द ही पाकिस्तान जाएगी.

शरद बोले- हमने पाक जेआईटी की मदद की शरद बोले- हमने पाक जेआईटी की मदद की
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक शरद कुमार ने आजतक से कहा कि भारत से एनआईए की टीम भी जांच के लिए जल्द ही पाकिस्तान जाएगी. उन्होंने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच करने आई पाकिस्तानी जांच टीम (जेआईटी) बनियाल इलाके में भी जाएगी.

एनआईए ने जांच में की जेआईटी की मदद
कुमार ने कहा कि पठानकोट में पाक जेआईटी मुठभेड़ की जगहों को देख रही है. हमने उनसे अपने सभी तथ्यों की जानकारी साझा की है. इंटरसेप्ट और दूसरे सबूत भी उन्हें दिए हैं. कुमार बताया कि मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई के बारे में जेआईटी को विस्तृत जानकारी दी गई है. कुमार ने कहा कि अगर वे लोग चाहेंगे तो हम एसपी सलविंदर और उसके दोस्त से पूछताछ करने की इजाजत देंगे.

Advertisement

पठानकोट में कांग्रेस-आप ने किया विरोध
इसके पहले मंगलवार की सुबह पाकिस्तान की जेआईटी काफी सुरक्षा इंतजामों के बीच पठानकोट एयरबेस पहुंची. वहां एयरफोर्स स्टेशन के बाहर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. काग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट पर लगे बैरीकेड तोड़कर स्टेशन में घुसने की कोशिश भी की. आप नेता संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने वहां पीएम मोदी पर निशाने साधे और कहा कि भारत की जमीन पर पाकिस्तानियों को पहली बार जांच की इजाजत देना देश का अपमान है.

JIT में शामिल पाकिस्तान के पांच अधिकारी
पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय संयुक्त जांच टीम ने सोमवार को नई दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में बैठक की थी. जेआईटी का नेतृत्व पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग के एडिशनल आईजी मुहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं. उनके साथ टीम में आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अफसर तनवीर अहमद, लाहौर में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अजीम अरशद, मिलिट्री इंटेलिजेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरावालां सीटीडी के जांच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं.

Advertisement

संवेदनशील जगहों पर नहीं जाएगी जेआईटी
पाकिस्तान से आई जांच टीम को सिर्फ हमला के दौरान हुए मुठभेड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत दी गई है. वह पठानकोट एयरबेस के संवेदनशील जगहों पर नहीं जा सकेगी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा था कि हमने खास तौर पर उन्हें एयरबेस के अंदर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं दी. एनआईए इस मामले की पहले से जांच कर रही है. पाकिस्तानी टीम को उन्हीं जगहों पर जाने की इजाजत दी गई, जहां मुठभेड़ हुई. वे लोग जहां मुआयना करने जाएंगे उन हिस्सों की भी चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement