Advertisement

कमलनाथ बोले- मैं भी चाहता हूं, प्रियंका गांधी अब कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाएं

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के अंदर से बदलाव के सुर उठने लगे हैं. दिग्विजय सिंह के बाद सीनियर नेता कमलनाथ ने भी कहा कि प्रियंका गांधी को अब पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.

अमित कुमार दुबे/जावेद अंसारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के अंदर से बदलाव के सुर उठने लगे हैं. दिग्विजय सिंह के बाद सीनियर नेता कमलनाथ ने भी कहा कि प्रियंका गांधी को अब पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.

'प्रियंका को पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए'
कमलनाथ ने कहा 'मैं चाहता हूं कि प्रियंका गांधी पार्टी से जुड़कर कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं, साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका मिलकर अपनी-अपनी भूमिका पार्टी के अंदर तय कर लें'. इसके अलावा कमलनाथ ने पार्टी में युवाओं को तरजीह देने की वकालत की. 'आज तक' से खास बातचीत में कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि प्रियंका के जुड़ने से राहुल की क्या भूमिका होगी और फिर प्रियंका को क्या जिम्मेदारी मिलेगी ये सोनिया, राहुल और प्रियंका आपस में बैठकर तय कर लें.

Advertisement

संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी
हाल ही में पार्टी की सर्जरी करने का बयान देने वाले दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया उन्होंने पार्टी में बदलाव की बात कही थी. साथ ही कमलनाथ ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी संगठन में बदलाव हो, और पार्टी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो महीने में बड़े बदलाव की तैयारी है. बदलाव के बाद पार्टी एक बार फिर मजबूत होकर पूरे देश में उभरेगी.

कमलनाथ ने किया राहुल का बचाव
कमलनाथ ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि हेमंता बिस्वा सरमा और विजय बहुगुणा जो आरोप लगा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. इन लोगों ने पहले ही बीजेपी से अदरूनी सेटिंग कर ली और फिर दिखावे के लिए राहुल से मिलने की ढोंग कर रहे थे. इन दोनों नेताओं ने कुछ लोगों को साथ लेकर पार्टी पर मुख्यमंत्री को हटाने का दबाव बना रहे थे. इस तरह के नेताओं के आगे पार्टी कभी नहीं झुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement