Advertisement

इस बार देरी से दस्तक देगा मॉनसून, 6 जून को पहुंचेगा केरल

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून थोड़ा देर से दस्तक देगा. यह 6 जून को केरल पहुंचेगा. वैसे आमतौर पर मॉनसून एक जून को केरल पहुंच जाता है.

सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- India Today) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- India Today)
aajtak.in/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

हिंदुस्तान में भीषण गर्मी का कहर जारी है और अगले 2 दिन तक इससे निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. इस बार मॉनसून भी थोड़ी देर से दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून के 6 जून को केरल पहुंचने का पूर्वानुमान है, जबकि आमतौर पर मॉनसून एक जून को केरल पहुंच जाता था.  इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के भी अनुमान जताए जा रहे हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के एडीजी डॉ. एम महापात्रा के मुताबिक अरब सागर में मॉनसून की हवाएं तेजी पकड़ रही हैं और यह उम्मीद है कि 6 जून तक केरल में मॉनसून दस्तक दे देगा. केरल के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून की हवाएं 6 जून तक पहुंच जाएंगी. इस बार प्री मॉनसून की बारिश कम हुई है और मॉनसून भी थोड़ा देरी से पहुंच रहा है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मॉनसून की बारिश सामान्य से नीचे होगी यानी इस बार मॉनसून की बारिश सामान्य रहने का अनुमान है.

महापात्रा ने कहा कि मॉनसून को लेकर मौसम विभाग पूरी नजर बनाए हुए हैं. मॉनसून की हवाएं कैसे और किन जगहों पर बारिश करेंगी, इसके लिए पूर्वानुमान समय-समय पर जारी किए जाते रहेंगे. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. दोपहर में जमीन पूरी तरह तप जाती है और लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.

Advertisement

वहीं, सोमवार को राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा 50.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान जैसलमेर का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस, फलोदी का तापमान 48.2 डिग्री, नौगांव का तापमान 47.7 डिग्री, नारनौल का तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा और पिलानी का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement