Advertisement

17 मार्च के बाद पहाड़ी इलाकों में परेशानी का सबब बन सकता है मौसम

उत्तर भारत के तमाम इलाकों में हाल के दिनों में जोरदार तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. फिलहाल इस मौसम से अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत को निजात मिली रहेगी लेकिन इसके बाद 17 तारीख से एक दूसरा ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस(डब्ल्यूडी) उत्तर भारत में दस्तक देने जा रहा है.

मोनिका शर्मा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

उत्तर भारत के तमाम इलाकों में हाल के दिनों में जोरदार तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, वहीं पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश और बर्फबारी का रिकॉर्ड बना. फिलहाल इस मौसम से अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत को निजात मिली रहेगी. लेकिन इसके बाद 17 तारीख से एक दूसरा ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस(डब्ल्यूडी) उत्तर भारत में दस्तक देने जा रहा है.

Advertisement

इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश के साथ-साथ जोरदार बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की संभावना बन गई है.

पहाड़ी इलाकों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम करवट लेने लगेगा. ये बदलाव सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में नजर आएगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में डब्ल्यूडी का असर देखा जाएगा. मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाला वेदर सिस्टम ताकतवर है और ये धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. ऐसे में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में 20 मार्च तक बारिश और भारी बर्फबारी का सिलसिला देखा जाएगा.

बढ़ गया में हिमस्खलन का खतरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का मुख्य असर पहाड़ी इलाकों में ही देखा जाएगा लेकिन पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की संभावना इस दौरान बनी रहेगी. इन सबके बीच 17 तारीख से शुरू हो रही बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हिमस्खलन का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा.

Advertisement

ज्यादा सतर्कता की जरूरत
वैसे तो मार्च के महीने में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश और बर्फबारी का सिलसिला हर साल देखा जाता है लेकिन इस बार चढ़े हुए तापमान के बाद हुई भारी बर्फबारी के दौर ने हिमस्खलन के खतरे को बढ़ा दिया है. ऐसे में हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में लोगों को बर्फबारी के दौरान और इसके बाद भी काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement