Advertisement

Weather Forecast Live Updates: अगले 48 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून, 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast Today Live Updates Monsoon Alert, Rain In Delhi, IMD Alert: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 24-25 जून तक दिल्ली और उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है. वहीं, अगले कुछ दिनों तक 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 7 से 8 राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Weather Forecast Today Live Updates Monsoon Alert, Rain In Delhi, Thunderstorm, IMD Alert Weather Forecast Today Live Updates Monsoon Alert, Rain In Delhi, Thunderstorm, IMD Alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

मॉनसून (Monsoon) अपनी रफ्तार से उत्तर भारत में आगे बढ़ रहा है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में इसके समय पहले पहुंचने की पूरी संभावना है. पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई और अगले कुछ दिनों में बारिश में वृद्धि होने की उम्मीद है. इस बारिश ने मॉनसून के जल्द पहुंचने के संकेत दे दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 24-25 जून तक यहां पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बारिश उत्तर पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक बने कम दबाव का नतीजा है. यह कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा पर बना हुआ है और दो-तीन दिनों तक तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद नहीं है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में मॉनसून के सक्रिय होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बाकी इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 घंटे में मॉनसून पहुंच सकता है.

24 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, केरल, कर्नाटक और गोवा में भी कई जगहों पर मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है. जबकि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों और गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली में बारिश के बाद भरा पानी

दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है और राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) 43.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार और मंगलवार को मॉनसून पूर्व बारिश जारी रहेगी.

राजस्थान में भी बारिश

पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई और जयपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में और बारिश होगी. विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान गंगानगर में 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कोटा में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक जगहों पर बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश कोटा के डीगोद में 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा अलवर, टोंक, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, बारां और झालावाड़ जिले में अनेक जगहों पर बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चुरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं.

पंजाब-हरियाणा में तापमान कम

हरियाणा और पंजाब में सोमवार को सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. हरियाणा के अंबाला में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि बुधवार और गुरुवार को अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं हरियाणा के कुछ इलाकों में मंगलवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यूपी में हुई भारी बारिश

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक राज्य में मॉनसून सक्रिय है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई.

Advertisement

मौसम कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश या आंधी आ सकती है.

बीते 24 घंटों के दौरान केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मुसलाधार बारिश हुई. कुछ स्थानों पर भीषण बारिश भी देखने को मिली है. पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement