Advertisement

Weather Forecast Live: गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड', AC भी फेल, रेड अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

Weather Forecast Live Updates Red Alert For Heat Wave: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी है और कहीं-कहीं तो तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक रेड अलर्ट की चेतावनी लोगों को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह के साथ जारी की गई है:

Weather Forecast Live Updates, Red Alert For Heat Wave (गर्मी का रेड अलर्ट, लगेंगे लू के थपेड़े) Weather Forecast Live Updates, Red Alert For Heat Wave (गर्मी का रेड अलर्ट, लगेंगे लू के थपेड़े)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

  • कई राज्यों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
  • तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार

Weather Forecast Live Updates Red Alert For Heat Wave: दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के कई बड़े शहरों में आसमान से आग बरस रही है. आज यानी मंगलवार को भी इन शहरों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का अनुमान है. आईएमडी ने उत्तर भारत के लिहाज से 26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जब लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है.

Advertisement

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी है और कहीं-कहीं तो तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक रेड अलर्ट की चेतावनी लोगों को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह के साथ जारी की गई है जिस समय लू का प्रकोप चरम पर होगा.

राजस्थान में तापमान 47 के पार

राजस्थान में सोमवार को दिन का सर्वाधिक तापमान चूरू में 47.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया, वहीं उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद सबसे गर्म रहा जहां तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चुरू में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

चुरू में आज 26 मई को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 10 वर्षों में मई महीने में मापा गया ये दूसरा अधिकतम तापमान है. इससे पहले 19 मई 2016 को पारा 50.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा भी चपेट में

तेज गर्मी ने पंजाब और पड़ोसी हरियाणा को भी अपनी चपेट में ले लिया है. हरियाणा के हिसार में सामान्य से 4 डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि भिवानी में 43.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. करनाल में भी 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है.

पंजाब में पटियाला सबसे अधिक गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. अमृतसर और लुधियाना में भी सामान्य से अधिक तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान क्रमश: 42.8 और 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी तपिश महसूस की गई और यहां दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.

अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा गर्मी का कहर

आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में कुछ हिस्सों में लू चल सकती है वहीं कुछ स्थानों पर प्रचंड लू के थपेड़े महसूस किएजा सकते हैं. अगले दो-तीन दिन में पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में कुछ-कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.

Advertisement

महाराष्ट्र में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

भीषण गर्मी में इंसान का शरीर जरूर झुलस रहा है. पैदल घर जाते मजदूरों के लिए ये तो गर्मी करेले पर नीम चढ़ी जैसी हो गई है. महाराष्ट्र के अकोलो में तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पारा 47.4 डिग्री के पार पहुंच गया. 10 साल में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 दिन में तापमान और बढ़ेगा.

विदर्भ में काम नहीं कर रहा एसी

लोगों को घर में रहने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है. विदर्भ के चंद्रपुर शहर में भी आसमान से आग बरस रही है. 47 डिग्री वाली गर्मी के आगे कूलर, AC भी जवाब दे रहे हैं.

धौलपुर में 46 डिग्री के पार

राजस्थान के धौलपुर में भी गर्मी लोगों की अग्निपरीक्षा ले रही है. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लॉकडाउन के ढील के बाद भी लोग दिन में घर के बाहर कदम रखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

मध्य प्रदेश बेहाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पारा 46 डिग्री के पार है. सिर्फ ग्वालियर नहीं, प्रदेश के छत्तरपुर जिले में भी गर्मी कहर बरपा रही है. पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे 5 मिनट खड़ा होना भी चुनौती बन गया है.

Advertisement

दिल्ली में 46 डिग्री तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी रहा और कुछ इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.

वहीं पालम, लोधी रोड और आयानगर स्थित मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.2 डिग्री, 44 डिग्री और 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए दिल्ली के कुछ इलाके में ऑरेंज चेतावनी जारी की है. ऑरेज चेतावनी लू चलने पर और रेड चेतावनी प्रचंड लू के लिए जारी की जाती है.

भीषण हो सकती है हीट वेव

मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का सितम 28 मई तक जारी रहेगा. उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हीट वेव भीषण हो सकती है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में पारा 44 से 46 डिग्री रहने का अनुमान है.

दिल्ली में बिजली की मांग उच्च स्तर पर

भीषण गर्मी और लू की लपटों से तपती दिल्ली में रविवार रात को बिजली की मांग चालू मौसम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बिजली वितरण कंपनियों ने सोमवार को कहा कि रविवार रात 11 बजे के बाद दिल्ली में 5,268 मेगावाट बिजली की मांग थी. पिछले साल 24 मई को बिजली की मांग 5,094 मेगावाट थी.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल मई 2019 में बिजली की सबसे अधिक मांग 31 मई को 6,461 मेगावाट दर्ज की गयी थी. यह इस महीने में पहली बार पिछले साल मई के किसी दिन के मुकाबले सबसे अधिक बिजली की मांग रही. पिछले साल दिल्ली में बिजली की उच्चतम मांग 7,409 मेगावाट रही थी.

कब मिलेगी गर्मी से राहत?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है.

आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के कारण दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

श्रीवास्तव ने कहा कि इस अवधि में हवा की रफ्तार भी करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती तूफान है जो भूमध्यसागर से पैदा होकर मध्य एशिया में से गुजरता है. हिमालय के संपर्क में आने पर इससे पहाड़ों और मैदानों पर बारिश होती है.

Red Alert For Heat Wave: दिल्ली समेत 5 राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट

Advertisement

कब होती है लू की घोषणा?

मैदानी क्षेत्रों में लू की घोषणा तब की जाती है जब वास्तविक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होता है, वहीं 47 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान की स्थिति में तीव्र लू चलती है. आईएमडी किसी मौसम की तीव्रता के आधार पर हरे, पीले, नारंगी या लाल रंग आधारित चेतावनी जारी करता है.

मई महीने के आखिरी हफ्ते का पारा ही जून में पड़ने वाली गर्मी का ट्रेलर दिखा रहा है. कोरोना के साथ-साथ अब गर्मी भी सिरदर्द बन गई है. लॉकडाउन और भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर कदम रखने से बच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement