Advertisement

कर्नाटक के उथप्पा का अनूठा निमंत्रण पत्र, वोटर कार्ड पर शादी का न्यौता

वोटर कार्ड रूपी शादी के निमंत्रण कार्ड पर वर-वधू दोनों की एक साथ फोटो लगी हुई है. एक बार को देखने में ऐसा भी लग सकता है कि भला चुनाव आयोग एक साथ दो लोगों का वोटर कार्ड कैसे जारी कर रहा है. इस कार्ड के जरिए उथप्पा एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी/आशुतोष मिश्रा
  • कर्नाटक,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

आपने कई तरह के शादियों के निमंत्रण पत्र देखे होंगे और कई वोटर कार्ड भी देखे होंगे, जो लगभग एक जैसे ही होते हैं. लेकिन कर्नाटक में एक युवक को ऐसा शौक चढ़ा कि उसने अपने वोटर कार्ड को ही निमंत्रण पत्र बना डाला.

उत्तर कर्नाटक के हावेरी जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले उथप्पा ने 27 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी के लिए जो निमंत्रण कार्ड छपवाया वह बिल्कुल वोटर कार्ड के जैसा है. वोटर कार्ड रूपी शादी के निमंत्रण कार्ड पर वर-वधू दोनों की एक साथ फोटो लगी हुई है. एक बार को देखने में ऐसा भी लग सकता है कि भला चुनाव आयोग एक साथ दो लोगों का वोटर कार्ड कैसे जारी कर रहा है. इस कार्ड के जरिए उथप्पा एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं.

Advertisement

शादी के ऐसे निमंत्रण पत्र का किसने दिया सुझाव

30 साल के उथप्पा रेलवे में नौकरी करते हैं, उनके करीबी दोस्त और कर्नाटक पुलिस के जवान करबासप्पा ने उन्हें यह अनूठा प्रयोग करने की सलाह दी. दोनों का मकसद था कि अपनी शादी के मौके को एक सामाजिक संदेश में बदलना.

सिद्धपा का कहना है कि वह अपनी शादी के जरिए कर्नाटक में रहने वाले अपने दोस्त, परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ पूरे राज्य को संदेश देना चाहते हैं. जिससे लोग कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन भारी से भारी तादाद में जाकर मतदान करें. सिद्धपा को लगता है कि उनके इस अनूठे शादी के निमंत्रण पत्र का संदेश पूरे राज्य में जाएगा और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरणा भी मिलेगी.

सिद्धपा के जानने वाले निषाद राज का कहना है कि जब शादी का कार्ड उनके पास पहुंचा तो पहली बार तो उन्हें ऐसा लगा कि किसी ने अपना वोटर कार्ड भेज दिया है. उनका कहना है कि जब उन्होंने दोबारा कार्ड देखा तो वह फिर से चौंके कि क्या एक साथ दो-दो लोगों का वोटर कार्ड बनने लगा है. वोटर कार्ड देखने के कुछ देर बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि ये वोटर कार्ड नहीं बल्कि शादी का निमंत्रण पत्र है.

Advertisement

'जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान, देश बचाने के लिए करें मतदान'

इस वोटर कार्ड रूपी निमंत्रण पत्र की खास बात ये है कि इस कार्ड के पीछे कन्नड़ भाषा में एक संदेश लिखा हुआ है. कन्नड़ भाषा में कार्ड पर लिखा है कि लोग जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करें और देश बचाने के लिए मतदान करें.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में सिद्धपा ने अपनी शादी के मौके को ही एक बड़ा सामाजिक संदेश का जरिया बनाते हुए लोगों से अपील की है कि वह मतदान करके अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं. साथ ही यह भी अपील की है कि शादी में जरूर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement