Advertisement

पश्चिम बंगाल: आसनसोल से निगम पार्षद खालिद खान की गोली मारकर हत्या

खालिद खान कुलटी पुलिस स्टेशन के मनबेड़िया इलाके से टीएमसी के पार्षद थे. खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान तीन बाइक सवारों ने खालिद खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

टीएमसी पार्षद की हत्या (फोटो- अनिल गिरी) टीएमसी पार्षद की हत्या (फोटो- अनिल गिरी)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से निगम पार्षद खालिद खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खालिद खान वार्ड नंबर 66 से पार्षद थे. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनामित्रा दास के नेतृत्व में बनी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसनसोल से मेयर जितेंद्र तिवारी भी स्थानीय अस्पताल पहुंचे. खालिद खान को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, खालिद खान कुलटी पुलिस स्टेशन के मनबेड़िया इलाके से टीएमसी के पार्षद थे. खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान तीन बाइक सवारों ने खालिद खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. खालिद खान को 3 गोलियां लगीं, इसके बाद खालिद को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. खालिद खान के भाई अरमान खान ने कहा कि इससे पहले भी खालिद खान पर हमला हुआ था, लेकिन वह इसमें बाल-बाल बचे थे. अब जब वह घर के पास टहल रहे थे तो उनपर दोबारा हमला किया गया. इसमें उनकी मौत हो गई. अरमान खान ने इस घटना के पीछे टिंकू शेख, कादिर शेख और शाहिद शेख का हाथ बताया.

Advertisement

आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारे एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement