Advertisement

बंगाल बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को बताया PM पोस्ट के लिए नंबर वन

Mamata Banerjee birthday पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि इस वक्त अगर कोई बंगाली है जिसके पीएम बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं तो वे हैं ममता बनर्जी.

इंडिया टुडे आर्काइव फोटो इंडिया टुडे आर्काइव फोटो
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं. ये विचार जाहिर किए हैं पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने. ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि इस वक्त अगर कोई बंगाली है जिसके पीएम बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं तो वे हैं ममता बनर्जी. 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में जन्मी ममता बनर्जी शनिवार को 64 साल की हो गईं.  

Advertisement

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "मैं सीएम को जन्मदिन की शुभकामना देना चाहूंगा, मैं उनके स्वास्थ्य और उनकी कामयाबी की प्रार्थना करता हूं क्योंकि हमारे राज्य की कामयाबी उनकी कामयाबी पर निर्भर है...हमलोग चाहते हैं कि वो स्वस्थ्य रहें ताकि वो ठीक से काम कर सकें. उन्हें तंदुरुस्त रहने की जरूरत है क्योंकि इस राज्य से अगर ऐसा कोई बंगाली है जिसके पीएम बनने के चांस हैं तो वो ममता बनर्जी हैं, इसलिए उन्हें तंदुरुस्त रहना चाहिए."

दिलीप घोष से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी से किसी बंगाली के पीएम बनने के चांस नहीं हैं? इस सवाल पर दिलीप घोष ने कहा कि इस वक्त इस रेस में ममता सबसे आगे हैं. दिलीष घोष ने कहा, " निश्चित रूप से उनके बाद कोई दूसरा बंगाली बन सकता है, लेकिन उनके पास पहला मौका है, अभी की सूची में उनका नाम पहले स्थान पर है." दिलीप घोष ने सीपीएम के दिग्गज नेता ज्योति बसु का जिक्र करते हुए कहा कि वे पीएम बनने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उनकी पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया. दिलीप घोष ने कहा, "ज्योति बसु पर हम बाजी हार गए क्योंकि उनकी पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया, आदरणीय प्रणब बाबू राष्ट्रपति बन चुके हैं, इसलिए अब एक बंगाली को पीएम होना चाहिए." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement