Advertisement

ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट, कोहरे की वजह से हादसे का शिकार हुईं बंगाल CM

बर्धमान से कोलकाता वापस लौटते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी.

ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट
अनुपम मिश्रा
  • वर्धमान,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बर्धमान से कोलकाता वापस लौटते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी. 

Advertisement

कार हादसे में घायल हुईं ममता बनर्जी

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा. बताया जा रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

बंगाल की CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पीठ और घुटने में आई चोट

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee got an injury on her forehead while returning from Burdwan to Kolkata by road after her car immediately applied brakes as another car suddenly came in front of the CM's convoy. Due to bad weather, she didn't return by helicopter: Sources… pic.twitter.com/e4JCdueWbs

  बता दें, पिछले साल जून 2023 में ममता बनर्जी को सफर करने के दौरान चोट लग गई थी. उनके हेलीकॉप्टर की सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय के अनुसार, सीएम के बाएं घुटने और कूल्हे के जोड़ में लिगामेंट में चोट लगी थी.        

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement